HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

चीन की हैलोवीन पार्टी का वीडियो बांग्लादेश में हिंदुओं को जिंदा जलाने के दावे से वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो चीन के एक थीम पार्क में हैलोवीन पार्टी का है, जिसमें दो मैनिकन को भूनते हुए दिखाया गया था.

By -  Anmol Alphonso |

14 Dec 2024 7:11 PM IST

सोशल मीडिया पर चीन के एक थीम पार्क में आयोजित हैलोवीन पार्टी के दौरान दो मैनिकन (डमी) को लकड़ी में बांधकर भूनने का एक वीडियो वायरल है. यूजर्स इस वीडियो को लेकर दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार किया जा रहा है.

बूम ने जांच में पाया कि यह वायरल दावा गलत है. वीडियो चीन के जुहाई में चिमलोंग ओशियन किंगडम थीम पार्क में आयोजित हैलोवीन पार्टी के दौरान दो मैनिकन को जलाने का है. 

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से ही सांप्रदायिक तनाव देखा जा रहा है. 25 नवंबर 2024 को एक हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी ने और अधिक तनाव पैदा कर दिया. भारत में दक्षिणपंथी समूह बांग्लादेश में हिंदुओं को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगा रहे हैं.

सात सेकंड के इस वायरल वीडियो में दो मैनिकन को जलती आग के ऊपर लकड़ी में बांधकर लटकाया गया है.

एक्स पर एक यूजर ने वीडियोे शेयर करते हुए लिखा, ‘सभी हिंदू और भारत की सभी केंद्र और राज्य सरकारें आंखे फाड़कर देखें. बांग्लादेश में हिंदू भाई-बहनों पर यातनाएं चरम पर पहुंच चुकी हैं. हो सके तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाओ ताकि चैन से सोए, जातियों में बंटे हिंदूओं और चुनावों में उलझी रहने वाली सरकारों की नींद टूटे.’

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

चीन के एक थीम पार्क का वीडियो

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो चीन के एक थीम पार्क में आयोजित हुई हैलोवीन पार्टी का है, जिसमें मैनिकन को जलते हुए दिखाया गया था.

हमने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो के कुछ फ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया तो पाया कि यह वीडियो पुराना है और बांग्लादेश से संबंधित नहीं है.

हैती और नाइजीरिया में नरभक्षण झूठे दावे से शेयर किया गया वीडियो

बूम ने पाया कि यह वीडियो नवंबर 2024 में भी एक्स पर वायरल हुआ था. तब इसे हैती में नरभक्षण के गलत दावे के साथ शेयर किया गया था. एक्स पर इस पोस्ट के रिप्लाई में लोगों ने इस दावे को फर्जी बताया. इसके साथ ही मलेशिया के एक चीनी भाषी न्यूज आउटलेट Sin Chew Daily की फैक्ट-चेक रिपोर्ट शेयर की.

जनवरी 2020 के इस आर्टिकल में बताया गया कि वायरल वीडियो 2018 में चीन के जुहाई स्थित चिमलोंग ओशियन किंगडम थीम पार्क में आयोजित हुई हैलोवीन पार्टी का है. इस आर्टिकल में वायरल वीडियो वाले एक कीफ्रेम को भी देखा जा सकता है. यही वीडियो उस समय नाइजीरिया के एक रेस्टोरेंट में नरभक्षण की घटना के झूठे दावे से भी शेयर किया गया था.



चीन के चिमलोंग ओशियन किंगडम थीम पार्क में हैलोवीन पार्टी का वीडियो

चिमलोंग ओशियन किंगडम थीम पार्क चीन के जुहाई में है. इसी लोकेशन से संकेत लेकर सर्च करने पर हमें इंस्टाग्राम पर 31 अक्टूबर 2018 को शेयर किया गया ऐसा ही एक वीडियो मिला. इसमें भी वायरल वीडियो जैसा सेटअप देखा जा सकता है. वीडियो में एक व्यक्ति छड़ी से एक मैनिकन को घुमाते हुए दिखाई दे रहा है.

इंस्टाग्राम हैंडल @galaxychimelong पर थीम पार्क के अन्य वीडियो और फोटो पोस्ट किए हैं, जिनमें "चिमलोंग ओशियन किंगडम" वाली लोकेशन भी टैग की गई है.

फेसबुक पेज Sillynanomag पर 17 अक्टूबर 2018 को एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें पर्यटकों को छड़ी से मैनिकन घुमाते देखा जा सकता है. इससे पता चलता है कि यह थीम पार्क में हैलोवीन पार्टी के लिए बनाया गया एक सेटअप है. वीडियो में 42 सेकंड के टाइमस्टैम्प से इसे देखा जा सकता है.

Full View


इसके अलावा ‘Halloween party at Chimelong Ocean Kingdom’ कीवर्ड्स से सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर अक्टूबर 2018 का एक व्लॉग भी मिला, इसमें इस थीम पार्क के दृश्य हैं, जो वायरल वीडियो से मेल खाते हैं.


Tags:

Related Stories