सोशल मीडिया पर भाजपा नेता हार्दिक पटेल का एक वीडियो काफ़ी वायरल है जिसमें कुछ लोग उनसे गुजराती भाषा में बहस करते दिख रहे हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि गुजरात के लोग भाजपा से नाराज़ है इसलिए उन्होंने भाजपा नेता हार्दिक पटेल को भगा दिया.
निकट भविष्य में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसलिए राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार का काम शुरू कर दिया है. नेताओं का रैली करना और जनता से संपर्क आरंभ हो गया है. आने वाले विधानसभा चुनाव की हलचल के संदर्भ में ही भाजपा नेता हार्दिक पटेल की यह वीडियो शेयर की जा रही है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो साल 2019 का है जिसका हालिया विधानसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है.
मुम्बई की लोकल ट्रेन का वीडियो राहुल गांधी ने UP-PET परीक्षा से जोड़कर शेयर किया
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'भाजपा नेता हार्दिक पटेल को जनता ने भगाया...गुजरात के लोग बहुत नाराज़ हैं भाजपा से'.
फ़ेसबुक पर एक अन्य पोस्ट यहां देखें.
ट्विटर पर भी ये वीडियो इसी दावे के साथ काफ़ी वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वीडियो में कही जा रही बातों को ध्यान ने सुना लेकिन गुजराती भाषा में बातचीत होने के कारण हमें शेहला राशिद, कन्हैया कुमार और उनके केस जैसे कुछ ही शब्द समझ आए. इससे हमें इसके पुराने होने का अंदेशा हुआ.
यूट्यूब पर हार्दिक पटेल से संबंधित कीवर्ड के साथ सर्च किया तो 26 मार्च 2019 को अपलोड की गई एक वीडियो मिली जो वायरल वीडियो का लंबा वर्ज़न थी. देश गुजरात एच डी (DeshGujratHD) नामक इस चैनल पर वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल और एक अन्य कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर अहमदाबाद के पश्चिमी हिस्से के प्रह्लादनगर उद्यान में गुजराती समाचार चैनल टीवी 9 गुजराती को साक्षात्कार देने के लिए आए थे, तभी वहां मौजूद सुबह टहलने आए लोगों ने हार्दिक पटेल से सवाल पूछना शुरू कर दिया.
आगे वीडियो के डिस्क्रिप्शन में गुजराती भाषा में की गई बातचीत को अंग्रेज़ी में अनुवाद कर लिखा गया है. जिसका सार इस प्रकार है, वहाँ मौजूद लोग हार्दिक पटेल से शेहला राशिद के साथ मंच शेयर करने को लेकर सवाल कर रहे थे. हार्दिक पटेल ने अपने पक्ष रखते हुए कहा कि उनपर कोई केस दर्ज़ नहीं है और फिर बीजेपी ने भी तो पी.डी.पी. के साथ कश्मीर में सरकार बनाई थी. आगे लोग उनके राजनीति में आने को लेकर भी सवाल करते हैं.
VTV Gujrati News and Beyond नामक वेरीफ़ाइड न्यूज चैनल पर भी 26 मार्च 2022 को अपलोड की गई यही वीडियो मिली जिसका शीर्षक,'स्थानीय लोगों ने अहमदाबाद में हार्दिक पटेल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया' था. वीडियो में वायरल हिस्सा 1 मिनट 04 सेकंड से 1 मिनट 46 सेकंड तक देखा जा सकता है.
बूम ने हार्दिक पटेल से संपर्क किया है उनका जवाब आते ही स्टोरी को अपडेट कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि 2019 में हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्हें 11 जुलाई 2020 को गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. हालांकि 2022 आते-आते उनका पार्टी से मोहभंग हो गया और उन्होंने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद 2 जून 2022 को उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले ली.
युवाओं पर लाठीचार्ज देख मुस्कुराए शिवराज सिंह चौहान? नहीं, वीडियो एडिटेड है