HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

सचिन तेंदुलकर के पैर छूते ग्लेन मैक्सवेल की यह तस्वीर एडिटेड है

मूल तस्वीर में सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच से पहले अफ़ग़ान क्रिकेट टीम के एक सदस्य से बातचीत के दौरान उनसे हाथ मिला रहे थे. वही फ्रेम काटकर वायरल तस्वीर में जोड़ा गया है.

By - Archis Chowdhury | 13 Nov 2023 6:26 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल को पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के पैर छूते हुए दिखाने वाली एक एडिटेड तस्वीर इस दावे के साथ वायरल है कि यह 7 नवंबर, 2023 को हुए अफ़ग़ानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान तेंदुलकर को सम्मान देते हुए मैक्सवेल की एक वास्तविक तस्वीर है. 

बूम ने पाया कि मूल तस्वीर में सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच से पहले अफ़ग़ान टीम के साथ बातचीत के दौरान टीम के एक सदस्य से हाथ मिला रहे थे. 

वर्तमान में जारी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए मैक्सवेल ने दोहरा शतक बनाया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट और तीन ओवर शेष रहते हुए जीत हासिल की. इसी सन्दर्भ में यह तस्वीर शेयर की जा रही है.

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने तस्वीर को वीडियो बनाकर शेयर करते हुए लिखा, "Glenn Maxwell ने वर्ल्ड कप में दोहरा शतक लगाते हुए भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर के पैर छुए और सचिन ने आश्रीवाद दिया आगे भी तुम अपने देश का नाम रोशन करोगे"



इसी दावे से अनेक यूज़र्स ने ये तस्वीर शेयर की है, जिसे यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी अनेक यूज़र्स ने तस्वीर को वास्तविक मानते हुए शेयर किया है. 



फ़ैक्ट चेक

बूम ने मैक्सवेल द्वारा सचिन तेंदुलकर के पैर छूने को लेकर समाचार रिपोर्ट खोजने के लिए सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया, लेकिन दावे की पुष्टि करती हुई कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली. 

इसके बजाय, हमने पाया कि 7 नवंबर, 2023 को अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान कई अन्य खिलाड़ियों द्वारा तेंदुलकर के पैर छूने के बारे में YouTube पर संदिग्ध अकाउंटस द्वारा इसी तरह के कई दावे किए जा रहे थे. कुछ दावों में कहा गया कि इब्राहिम जादरान ने उनके पैर छुए, जबकि दूसरे में कहा गया कि राशिद खान ने ऐसा किया.

अन्य कीवर्ड से खोजने पर हमें मैच से पहले अफ़ग़ान टीम के साथ तेंदुलकर की बातचीत के कई वीडियो और तस्वीरें भी मिलीं, जिस दौरान उन्होंने अफ़ग़ान खिलाड़ियों से 'जोश भरी बातचीत' की. हमने देखा कि तेंदुलकर ने बिल्कुल वैसी ही धारीदार टी-शर्ट पहनी हुई थी, जैसी वायरल फोटो में दिख रही है.

Full View


इससे मदद लेते हुए हमने तेंदुलकर और अफ़ग़ान खिलाड़ियों के बीच इस बातचीत की विभिन्न तस्वीरों की तलाश शुरू की, इस दौरान हमें गेटी इमेजेज (Getty Images) द्वारा प्रकाशित एक फ़ोटो मिली, जिसमें तेंदुलकर अफ़ग़ान क्रिकेट जर्सी में एक व्यक्ति से हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे थे.

बूम ने देखा कि इस तस्वीर में तेंदुलकर का फ्रेम वायरल तस्वीर में दिख रहे फ्रेम से काफी मेल खाता है.



बूम ने दोनों तस्वीरों की एक साथ तुलना की और पाया कि तेंदुलकर की पोलो टी-शर्ट पर छाया और सिलवटें दोनों तस्वीरों में बिल्कुल समान हैं.



हमने वायरल तस्वीर में सचिन तेंदुलकर के हाथ को और ज़ूम किया और देखा कि आप उन्हें मैक्सवेल के पीछे किसी और का हाथ पकड़ते हुए देख सकते हैं. यह अफ़ग़ान जर्सी में व्यक्ति से हाथ मिलाते हुए तेंदुलकर की वायरल फ़ोटो से बिल्कुल मेल खाता है.


इससे यह स्पष्ट होता है कि गेटी इमेज तस्वीर से तेंदुलकर के फ्रेम को काटकर मैक्सवेल के फ्रेम में जोड़ दिया गया है, ताकि वह तस्वीर बनाई जा सके जो वायरल हो रही है. 

बूम ने इस बारे में टिप्पणी के लिएतेंदुलकर से संपर्क किया है कि क्या मैक्सवेल या किसी अन्य खिलाड़ी ने मैच के दौरान उनके पैर छुए थे. उनका जवाब मिलने पर लेख को अपडेट किया जाएगा.

सहायक रिपोर्टिंग - Sujith A  

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल

Tags:

Related Stories