HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

क्या वायरल वीडियो में केरला पुलिस ने जबरन गणेश मूर्ति हटाई है? फ़ैक्ट चेक

बूम ने पता लगाया कि घटना केरला नहीं बल्कि हैदराबाद से है. समझिये पूरा माजरा इस रिपोर्ट में.

By - Sumit | 14 Sep 2021 11:54 AM GMT

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें पुलिसकर्मी पूजा कर रहे कुछ लोगों के पास से गणेश की एक प्रतिमा को हटाते नज़र आ रहे हैं. पुलिसकर्मी वहाँ मौजूद लोगों को भी हटाते दिख रहे हैं. वीडियो के साथ दिये कैप्शन में कहा जा रहा है कि केरल में पुलिस हिंदुओं को पूजा पाठ करने से रोक रही है.

केन्द्रीय नौकरशाहों के प्रमोशन से जुड़ी Aaj Tak की पुरानी क्लिप वायरल

बूम ने पाया कि वीडियो हैदराबाद के तेलंगाना का है. हमने स्थानीय पुलिस से भी बात की तो उन्होंने बताया कि हैदराबाद के Old City के Rakshapuram की एक विवादित ज़मीन पर बैठ के पूजा कर रहे लोगों को हटाया गया था.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक खुली जगह में कई सारे लोग पूजा पाठ कर रहे हैं. तभी पुलिस आती है और उन लोगों को वहाँ से हटाने लगती है. उन्हीं में से एक पुलिसकर्मी गणेश प्रतिमा को उठाकर वहाँ से हटाने लगता है जबकि बाक़ी सिपाही वहाँ मौजूद लोगों को जबरन हटाते दिखते हैं. ज्ञात हो कि गणेश चतुर्थी का महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है इसी से जोड़कर ये वीडियो भी शेयर हो रहा है.

तेज प्रताप यादव को तक्षशिला यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट मिलने का दावा फ़र्ज़ी है

फ़ेक बुक पर एक यूज़र ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया 'केरल में 60% हो गए है अब गणेश पूजन नही होने दें रहे है #PMO_इंडिया'


(पोस्ट यहाँ देखें)


वीडियो यहाँ, यहाँ, यहाँ देखें

फ़ैक्ट-चेक

बूम ने वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया कि वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी तेलुगु भाषा में बातचीत कर रहे हैं. इसकी मदद लेते हुए हमने फ़ेसबुक पर कीवर्ड सर्च किया तो Kranthi Mundiraj नाम की प्रोफ़ाइल पर 11 September के अपलोड इसी वीडियो का लम्बा वर्ज़न मिला.

पिछले हफ़्ते वायरल रहीं पांच बड़ी फ़र्ज़ी ख़बरें

पोस्ट के साथ लिखे कैप्शन का अनुवाद है 'कल हैदराबाद, तेलंगाना के Rakshapuram सोसायटी की ज़मीन से पुलिस अधिकारियों ने भारी तनाव के बीच जबरन गणेश प्रतिमा हटवा दी'

Full View

हमें फ़ेसबुक पर अन्य प्रोफ़ाइल में भी यही वीडियो दिखा जिसके साथ कैप्शन में कहा जा रहा था कि ये हैदराबाद के रक्षापुरम का है. यहाँ देखें.

अफ़ग़ानिस्तान सेंट्रल बैंक के नये गवर्नर के नाम से वायरल तस्वीर ग़लत है

बूम ने मामले की सही जानकारी के लिये संतोषनगर थाने में संपर्क किया. Sector 3 सब इंस्पेक्टर A Rajendra ने बूम को बताया कि ये घटना 10 September को हुई थी. राजेन्द्र ने कहा, "दरअसल ये एक विवादित ज़मीन - एक पार्क - है और इस पर दो अलग अलग समूह अपना दावा कर रहे हैं. हमने स्थानीय लोगों को वहाँ से मूर्ति हटाने को कहा था और उन्होंने हटा दिया. लेकिन बाद में कुछ राजनीतिक कार्यकर्ता वहाँ पहुँचे और ज़बर्दस्ती मूर्ति लगाने लगे इसलिये हमें उन्हें वहाँ से हटाना पड़ा. अभी स्थिति सामान्य है."

उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोगों को हम वहाँ से थाने भी लाये थे जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया. इंस्पेक्टर ने इस घटना में किसी भी साम्प्रदायिक दावे को ग़लत बताया.

यूपी सरकार के विज्ञापन में कोलकाता फ़्लाईओवर की तस्वीर छापने के लिए इंडियन एक्सप्रेस ने जताया खेद

बूम ने भाग्यनगर गणेश उत्सव के साउथ ज़ोन इंचार्ज रूपराज से भी बात की जो उस समय घटनास्थल पर मौजूद थे. रूपराज ने बूम को बताया कि जिस जगह पर मूर्ति बैठाई गई थी वो पार्क उसी सोसायटी का है. "जब हम वहाँ पहुँचे और पुलिसकर्मियों के मूर्ति हटाने का विरोध करने लगे तो 100-200 की संख्या में मौजूद पुलिसकर्मी हमें थाने उठा लाये. हमें एक से दूसरे थाने ले ज़ाया गया और अंत में रात 11 बजे के क़रीब हमें छोड़ा गया." रूपराज ने बूम को बताया.

हमने रूपराज को वायरल वीडियो व्हाट्सएप पर भेजा तो उन्होंने इनकी पुष्टि की कि ये रक्षापुर में हुई घटना का ही वीडियो है.

Related Stories