ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में एबीपी न्यूज का एक पोस्टकार्ड भी मौजूद है, जिसमें भारत में HMPV वायरस का पहला केस मिलने की खबर बताई गई है. साथ ही उसपर '21 दिन के लॉकडाउन' का भी जिक्र है.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि HMPV वायरस के मद्देनजर हाल में किसी लॉकडाउन की घोषणा नहीं की गई है. वायरल वीडियो मार्च 2020 का है, तब पीएम मोदी ने कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी.
इसके अलावा एबीपी न्यूज के मूल पोस्टकार्ड में भी किसी तरह के लॉकडाउन का जिक्र नहीं है. इसमें लॉकडाउन वाला टेक्स्ट अलग से जोड़ा गया है.
फिलहाल HMPV वायरस काफी चर्चा में है. भारत में अबतक इसके नौ मामले सामने आ चुके हैं. HMPV एक ऐसा वायरस है जो इंसानी फेफड़ों और श्वसन नली में इंफेक्शन पैदा कर सकता है.
हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय मुताबिक यह चिंताजनक स्थित नहीं है. वैश्विक स्तर पर मौजूद HMPV नाम का यह वायरस नया नहीं है 2001 में पहली बार इसकी पहचान हुई थी.
वायरल वीडियो में पीएम मोदी कहते नजर आ रहे हैं, "देश में ये लॉकडाउन 21 दिन का होगा. तीन सप्ताह का होगा."
फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, '21 दिन का लॉकडाउन.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
सबंधित कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें HMPV के मद्देनजर पीएम मोदी द्वारा लॉकडाउन की घोषणा की खबर बताई गई हो.
हमने पीएम मोदी के लॉकडाउन की घोषणा से संबंधित कीवर्ड सर्च किया तो हमें पीएम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 24 मार्च 2020 का शेयर किया गया मूल वीडियो मिला.
इस वीडियो के तीन मिनट 18 सेकंड पर वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है, जहां पीएम मोदी कोरोना के मद्देनजर देशभर में रात 12 बजे से 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर रहे हैं.
उस समय की लॉकडाउन से संबंधित तमाम खबरों में भी इस वीडियो का इस्तेमाल किया गया है. यहां और यहां देखें.
हमें एबीपी के फेसबुक पर वीडियो में दिख रहा पोस्टकार्ड भी मिला. हमने पाया कि एबीपी के मूल पोस्टकार्ड में '21 दिन के लॉकडाउन' वाला टेक्स्ट नहीं है.
कोविड-19 महामारी के दौरान देशभर में कई चरणों में लॉकडाउन लगाए गए थे. लोग इस वायरस की तुलना भी कोविड से कर रहे हैं और इसी संदर्भ में 2020 में की गई लॉकडाउन की घोषणा वाले वीडियो को हालिया संदर्भ में शेयर कर रहे हैं.