HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

'ग़दर 2' बैन करने के लिए मुस्लिम वकील ने नहीं डाली याचिका, दावा फ़र्ज़ी है

अधिवक्ता आदिल अहमद ने बूम को बताया कि वायरल दावा सरासर झूठ है. यह महज़ अफ़वाह है.

By - Mohammad Salman | 13 Sept 2022 2:49 PM IST

अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की आगामी फ़िल्म 'ग़दर 2' से जोड़कर एक दावा सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल है. इसमें कहा जा रहा है कि फ़िल्म 'ग़दर 2' को बैन करवाने के लिए मुस्लिम अधिवक्ता आदिल अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, क्योंकि यह फ़िल्म मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करने के लिए बनायी गई है. इसलिए फ़िल्म को रिलीज़ होने से रोका जाये. वायरल दावे में यह भी कहा गया है कि 'ग़दर 2' 8 सितंबर को रिलीज़ हो रही है.

बूम ने पाया कि 'ग़दर 2' से जोड़कर वायरल यह दावा फ़र्ज़ी है. अधिवक्ता आदिल अहमद ने बूम को बताया कि उन्होंने ऐसी कोई याचिका नहीं दायर की. यह सरासर झूठ है.

क्या अडानी के एशिया में सबसे अमीर बनने पर दिया जा रहा है फ़्री रिचार्ज?

फ़िल्म ग़दर 2 के पोस्टर के साथ पोस्ट में लिखा है, "8 सितंबर को रिलीज होने वाली सनी देओल की फ़िल्म ग़दर 2 बैन करवाने के लिए मुस्लिम एडवोकेट आदिल अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की यह फ़िल्म मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करने के लिए बनाई गई है इसको रिलीज़ होने से रोका जाये. अब तो ग़दर 2, ग़दर से भी ज़्यादा हिट भी होगी और इसे रिकॉर्ड तोड़ सफलता भी मिलेगी. चलो इसको हिट करते हैं. प्रचार शुरू कर दो."

बता दें कि यह वायरल पोस्ट ऐसे समय में आया है जब दक्षिणपंथी समूह कई बॉलीवुड फ़िल्मों का बहिष्कार करने के लिए लगातार आह्वान कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि उन्होंने हिंदू भावनाओं को आहत किया है.

'ग़दर 2' फ़िल्म के पोस्टर, शूटिंग के दौरान पोज़ देते सनी देओल-अमीषा पटेल और अधिवक्ता आदिल अहमद की तस्वीर के साथ वायरल दावा फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किये जा रहा है.


पोस्ट यहां देखें.


ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.


पोस्ट यहां देखें.

बच्चों का अपहरण करने वाले गैंग के पकड़े जाने का स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने फ़िल्म 'ग़दर 2' को बैन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका के संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली. लेकिन हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जो वायरल दावे की पुष्टि करती हो.

इसके बाद हमने अधिवक्ता आदिल अहमद से संपर्क किया. उन्होंने वायरल पोस्ट में किये गए दावे पर टिप्पणी करते हुए कहा, "यह सरासर झूठ है. मैंने ऐसी कोई पेटीशन नहीं लगायी है. यह महज़ एक अफ़वाह है."

उन्होंने आगे कहा, "मैं तो सनी देओल और ग़दर फ़िल्म का बहुत बड़ा फैन हूं."

चूंकि वायरल पोस्ट में फ़िल्म के रिलीज़ होने की तारीख़ 8 सितंबर बताई गई है, ऐसे में इसकी पुष्टि करने के लिए हमने न्यूज़ रिपोर्ट्स चेक किया. इस दौरान 'ग़दर 2' वास्तव में कब रिलीज़ होगी, इसके बारे में कुछ ठोस जानकारी हासिल नहीं हुई.

ज़ी स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर 15 अक्टूबर 2021 को जारी किये गए फ़िल्म के मोशन पोस्टर के अनुसार, फ़िल्म का निर्माण ज़ी स्टूडियो के बैनर तले हो रहा है, और निर्देशन अनिल शर्मा कर रहे हैं. जबकि अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में होंगे. फ़िल्म के रिलीज़ होने के बारे में बस इतनी जानकारी है कि यह साल 2022 में आएगी.

पिछले हफ़्ते वायरल हुईं पांच फ़र्ज़ी ख़बरें

Tags:

Related Stories