क्या अडानी के एशिया में सबसे अमीर बनने पर दिया जा रहा है फ़्री रिचार्ज?
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल मैसेज में दी गई वेबसाइट की लिंक फ़र्ज़ी है. अडानी ग्रुप की ओर से ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर एक मैसेज बहुत वायरल है जिसमें कहा जा रहा है कि उद्योगपति गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं इस ख़ुशी में सभी भारतीय यूज़र्स को 3 महीने का मोबाइल रिचार्ज फ़्री दिया जा रहा है. इसके साथ ही मैसेज में लिंक दी गई है जिसपर क्लिक करके रिचार्ज प्राप्त करने को कहा गया है और अंतिम तिथि 15 सितम्बर बताई गयी है.
मैसेज में लिखा है,'*गौतम अडानी जी को एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बनने की ख़ुशी में सभी भारतीय यूजर्स* को *3 महीने* का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है। अगर आपके पास *Jio*, *Airtel* या *Vi* का सिम हैं तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते है । *नोट:-* नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके अपना फ़्री रीचार्ज प्राप्त करें। 👉🏼https://taplnk.cc/ikomH https://taplnk.cc/ीकॉमः *कृपया ध्यान दे:* यह ऑफर केवल *15 SEPTEMBER 2022* तक ही सिमित है!जल्दी करें..!"
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल मैसेज फ़र्ज़ी है. अडानी ग्रुप की ओर से ऐसा कोई ऑफर नहीं दिया गया है.
अर्जेंटीना के ख़ाली थिएटर की फ़ोटो 'ब्रह्मास्त्र' के बायकॉट से जोड़कर वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,'Offer को फायदो उठा ल्यो'
यह मैसेज बूम को टिपलाइन पर भी प्राप्त हुआ.
फ़ेसबुक पर यह मैसेज व्यापक स्तर पर वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल मैसेज में फ़्री रिचार्ज दिए जाने के दावे की पुष्टि करने के लिए मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली. लेकिन हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली जो पुष्टि करती हो कि गौतम अडानी के एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बनने पर तीन महीने का फ़्री रिचार्ज दिया जा रहा है.
इसके बाद बूम ने अडानी ग्रुप और गौतम अडानी का ट्विटर हैंडल खंगाला क्योंकि अगर ऐसा कुछ ऑफर दिया जा रहा है तो जरूर सोशल मीडिया पर इसका ज़िक्र किया गया होगा. लेकिन फ़्री रिचार्ज से सम्बंधित हमें कोई ट्वीट नहीं मिला.
बूम ने वायरल मैसेज में दी गयी लिंक पर ध्यान दिया तो उसके यूआरएल (URL) में 'फ़्री लूट' लिखा हुआ है और अडानी ग्रुप का कोई ज़िक्र नहीं है. इससे हमें इसके फ़र्ज़ी होने का अंदेशा हुआ.
हमने लिंक पर क्लिक किया तो पहले चरण में मोबाइल नंबर भरने का विकल्प आया. नंबर भरने के बाद दूसरे चरण में इस लिंक को व्हाट्सऐप पर 5 से 10 लोगों को शेयर करने को कहा गया. इसके आगे कुछ नहीं था.
रिचार्ज सफ़ल होने का ये तरीका अटपटा लगा. इस मैसेज के जरिये लोगों को धोखे में लेकर फ़र्जीवाड़ा करने का हमारा संदेह और पुख़्ता हुआ. इससे पहले भी हम इस तरह के झूठे मैसेज को फैक्ट चेक कर चुके हैं.
बूम ने अडानी ग्रुप से संपर्क किया उनका जवाब आते ही आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा.
कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' से जोड़कर असंबंधित तस्वीरें वायरल