फैक्ट चेक

क्या अमरिंदर सिंह ने अपने ट्विटर बायो से 'कांग्रेस' हटा दिया? फ़ैक्ट चेक

बूम ने पाया कि अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफ़ा देने से पहले भी अपने ट्विटर बायो में कांग्रेस का उल्लेख नहीं किया था.

By -  Mohammad Salman | By -  Anmol Alphonso |

2 Oct 2021 2:59 PM IST

क्या अमरिंदर सिंह ने अपने ट्विटर बायो से कांग्रेस हटा दिया? फ़ैक्ट चेक

एनडीटीवी, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता, रिपब्लिक भारत, इंडिया टीवी और हिंदुस्तान टाइम्स सहित कई प्रमुख हिंदी और अंग्रेज़ी न्यूज़ आउटलेट्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को पार्टी छोड़ने की घोषणा के बाद अपने ट्विटर बायो से 'कांग्रेस' को हटा दिया.

बूम ने पाया कि अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए भी अपने बायो में कभी भी 'कांग्रेस' नहीं लिखा था.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम से किये गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल

30 सितंबर, 2021 को एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में, अमरिंदर सिंह ने घोषणा की कि वह भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं, लेकिन वह निश्चित रूप से कांग्रेस छोड़ रहे हैं. उनकी टिप्पणी गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात के एक दिन बाद आई थी. कांग्रेस की पंजाब इकाई की अंदरूनी कलह और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनके सार्वजनिक विवाद के बीच अमरिंदर सिंह ने 18 सितंबर, 2021 को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

एनडीटीवी, ज़ी न्यूज़जनसत्ता, रिपब्लिक भारतहिंदुस्तान टाइम्स, द ट्रिब्यून,  इंडिया टीवी, न्यूज़ नेशन और मनी कंट्रोल ने ग़लत रिपोर्ट दी कि अमरिंदर सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के बायो से 'कांग्रेस को हटा दिया'.

हिंदी न्यूज़ चैनल न्यूज़ 24 और इंडिया टीवी ने 'कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर से हटाया कांग्रेस का नाम' के दावे से वीडियो रिपोर्ट की.

Full View



रिपोर्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें 


रिपोर्ट यहां देखें 


रिपोर्ट यहां देखें 


रिपोर्ट यहां देखें 


रिपोर्ट यहां देखें 

 सुभाष चंद्र बोस को ख़ुद की मौत की ख़बर पढ़ते दिखाती यह तस्वीर एडिटेड है

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि 18 सितंबर, 2021 को इस्तीफ़ा देने से पहले जब अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री थे तब भी उनके ट्विटर बायो में 'कांग्रेस' नहीं था. हमने Archive.is और वेबैक मशीन पर उपलब्ध उनके ट्विटर प्रोफ़ाइल के ऑनलाइन आर्काइव की जाँच की. हमने पाया कि अमरिंदर सिंह ने अपने ट्विटर बायो में कभी कांग्रेस का उल्लेख नहीं किया था.

फ़िलहाल, 2 अक्टूबर, 2021 को, अमरिंदर सिंह के ट्विटर बायो में लिखा है, "आर्मी वेटेरन | पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब | राज्य की सेवा करते रहेंगे"


यहां देखें

 आर्काइविंग वेबसाइट वेबैक मशीन से पता चलता है कि कैप्टेन अमरिंदर सिंह का 27 सितंबर, 2021 को ट्विटर बायो में यही विवरण है.

ट्विटर बायो सितंबर 27, 2021

देखने के लिए यहां क्लिक करें 

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने से दो दिन पहले यानी 16 सितंबर, 2021 को अमरिंदर सिंह का ट्विटर बायो था, "पंजाब के मुख्यमंत्री और एक सैन्य इतिहासकार" इस बायो में भी कांग्रेस का उल्लेख नहीं था.

ट्विटर बायो सितंबर 16, 2021

देखने के लिए यहां क्लिक करें 

हमने जनवरी 2021 तक अमरिंदर सिंह प्रोफ़ाइल के आर्काइव की जांच की और पाया कि उनका ट्विटर बायो 16 सितंबर जैसा ही था.

ट्विटर बायो जनवरी 1, 2021

यहां देखें

बूम की जांच से स्पष्ट हो जाता है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट के बायो में कभी 'कांग्रेस' का उल्लेख नहीं किया. हिंदी और अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइटों ने इस संदर्भ में ग़लत रिपोर्ट प्रकाशित कीं.

शाहरुख़ खान के नाम से फ़र्ज़ी बयान वायरल

Tags:

Related Stories