पिछले हफ़्ते कई पुरानी व असंबंधित तस्वीरें और वीडियो वर्तमान परिदृश्य से जोड़कर वायरल हुए. सोशल मीडिया यूज़र्स ने इन पर विश्वास करते हुए अलग-अलग फ़र्ज़ी दावों के साथ ख़ूब शेयर किया.
बूम की साप्ताहिक 'हफ़्ते की पांच बड़ी फ़र्ज़ी ख़बरें' की इस किश्त में शामिल हैं, काउच पर कलाबाज़ी दिखाती बच्ची का एक वीडियो जिसे भारत से जोड़कर शेयर किया गया, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को डस्टबिन लगाने का श्रेय लेते दिखाती एक तस्वीर, बीजेपी नेता की पिटाई के दावे से वायरल वीडियो, इंडिया गेट में मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानियों का नाम दिखाती एक तस्वीर और एक विशालकाय मानव कंकाल दिखाती तस्वीर जिसे भीम के पुत्र घटोत्कच का बताया गया है.
1. कलाबाज़ी दिखाती 6 वर्षीय भारत की बेटी की वायरल वीडियो क्लिप
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो भारत से नहीं बल्कि चीन के शांजी प्रांत का है. वीडियो में कलाबाज़ी दिखाती 6 वर्षीय बच्ची का नाम 'ली' है.
विद्युत् गति से बैक फ़्लिप करती ये नन्ही लड़की भारत से नहीं है
2. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की डस्टबिन लगाने के लिए आप सरकार की प्रशंसा करती एक मॉर्फ़ड होर्डिंग वायरल
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर मॉर्फ़ड की गई है. दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर लगे अरविंद केजरीवाल के एक दूसरे विज्ञापन के साथ छेड़छाड़ करके फ़र्ज़ी दावे से शेयर किया गया है.
दिल्ली सीएम केजरीवाल को डस्टबिन लगाने का श्रेय लेते दिखाती तस्वीर फ़ेक है
3. महिलाओं ने बीजेपी नेता की सरेआम पिटाई के दावे से वायरल वीडियो
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है. असल वीडियो महाराष्ट्र के ठाणे से है जोकि कास्टिंग काउच के मामले में फ़िल्म निर्माता की पिटाई से संबंधित है.
BJP नेता की पिटाई के दावे से वायरल वीडियो का सच
4. इंडिया गेट पर मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम दिखाता वायरल पोस्टर
बूम ने अपनी जांच में पाया कि मूल रूप से इंडिया गेट का निर्माण ब्रिटिश शासकों द्वारा उन 82,000 भारतीय सैनिकों की याद में किया गया था जो ब्रिटिश सेना में भर्ती होकर प्रथम विश्वयुद्ध और अफ़ग़ान युद्धों में शहीद हुए थे.
India Gate में लिखे हैं स्वतंत्रता संग्राम शहीदों के नाम? फ़ैक्ट चेक
5. कुरुक्षेत्र में खुदाई के दौरान मिला भीम के पुत्र घटोत्कच का कंकाल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह इटालियन आर्टिस्ट गीनो डी डोमिनिकिस द्वारा बनाई गई एक कलाकृति है. इसका नाम 'कैलामिता कॉस्मिका' (अंग्रेजी में कॉस्मिक मैग्नेट) है.