सोशल मीडिया पर वर्टिकल टेक ऑफ करते एक फाइटर जेट का वीडियो वायरल है जिसे शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि यह भारत में स्वदेशी तकनीक से विकसित फाइटर जेट 'तेजस' है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फाइटर जेट पहले रनवे पर कुछ देर तक चलता है और फिर वर्टिकल टेक ऑफ कर आसमान में करतब दिखाने लगता है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है. वायरल वीडियो में दिख रहा फाइटर जेट 'तेजस' नहीं, बल्कि सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया एक गेमिंग वीडियो है.
गौरतलब है कि स्वदेशी तकनीक से बना सिंगल इंजन वाले फाइटर जेट 'तेजस' का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) कर रही है. यह स्वदेशी तकनीक से बना पहला फाइटर जेट है, जिसमें 50 प्रतिशत से ज्यादा कलपुर्जे भारत में ही बनाए गए हैं.
बता दें कि वर्टिकल टेक ऑफ में जेट को उड़ान भरने और लैंड करने के लिए रनवे की जरूरत नहीं पड़ती है. विमान अपनी जगह ही से टेक ऑफ और लैंड कर सकता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'भारतीय उपलब्धि. पूर्ण रूप से स्वदेशी तकनीक से निर्मित तेजस छोटा सा किन्तु अत्यंत ही आधुनिक लड़ाकू विमान. रनवे पर बिना दौड़ लगाए सीधे हवा में उड़ने की सामर्थ्य और अचूक निशानेबाज. उड़ान भरते देख आप भी स्वदेशी तकनीक पर गर्व की अनुभूति अवश्य करेंगे. जय जवान जय किसान.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फैक्ट चेक: वीडियो में दिख रहा फाइटर जेट 'तेजस' नहीं है
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए जब वीडियो को गौर से देखा तो हमें वीडियो में दिख रहे फाइटर जेट और 'तेजस' की बनावट में काफी अंतर देखने को मिली. इसके अलावा वायरल वीडियो में दिख रहे फाइटर जेट पर हमें कहीं भी भारतीय वायुसेना का नाम और लोगो नहीं दिखा.
इसके बाद वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए जब हमने वीडियो के अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें BAUS नाम के यूट्यूब चैनल पर 21 अगस्त 2024 को अपलोड किया गया वायरल वीडियो का मूल वीडियो मिला.
इस वीडियो का कैप्शन था, 'AV-8B हैरियर फाइटर जेट का सुपर रेयर वर्टिकल टेक ऑफ.' (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)
साथ ही वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया था, 'डिस्क्लेमर: यह एक गेम सिम्युलेटर का रिजल्ट है, कोई वास्तविक घटना नहीं है. कृपया इस पल का आनंद लें.'
यूट्यूब चैनल BAUS ने अपने चैनल के इंट्रो में लिखा था, 'सिम्युलेटर गेम से जुड़े सभी वीडियो केवल मनोरंजन के लिए बनाए जाते हैं, असल जिंदगी से उनका कोई लेना देना नहीं होता है. शो का आनंद ले.'
इसके अलावा बूम ने वायरल दावे की जांच के लिए न्यूज वेबसाइट Newsable.asianetnews.com से जुड़े डिफेंस जर्नलिस्ट अनीश सिंह से भी बात की. उन्होंने बूम से कहा, "वायरल वीडियो में दिख रहा फाइटर जेट 'तेजस' नहीं है. 'तेजस' वर्टिकल टेक ऑफ नहीं कर सकता है. 'तेजस' उड़ान भरने के लिए पहले रनवे पर दौड़ता है फिर ऊपर जाकर वर्टिकल होता है. वीडियो में दिख रहा फाइटर जेट भारतीय वायुसेना का नहीं है."