हाल ही में 'हर हर शम्भू' गाने पर विवाद के कारण सुर्ख़ियों में आयीं फरमानी नाज़ के नाम से एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट ख़ूब वायरल हो रहा है. स्क्रीनशॉट के साथ दावा किया जा रहा है कि फ़रमानी नाज़ इस्लाम त्यागकर हिन्दू धर्म को अपनाने जा रही हैं. फ़रमानी नाज़ सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाती हैं.
वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा है कि,'मेरे पूर्वज पहले हिंदू थे,, इसीलिए मैंने "हर हर शंभू" भजन गाया,, जल्द ही हिंदू धर्म में शामिल हो जाऊंगी'. सोशल मीडिया यूज़र्स ट्वीट को सच मानकर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि ट्वीट फ़रमानी नाज़ के नाम से बने फ़र्ज़ी हैंडल से किया गया है.
अजीत डोभाल के नाम से बने फ़र्ज़ी ट्विटर अकाउंट के ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने 'स्वागत है, जय श्री राम' लिखते हुए ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.
फ़ेसबुक पर स्क्रीनशॉट क़ाफी वायरल है.
ट्विटर पर भी ये दावा काफी वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहे ट्विटर हैंडल को सर्च किया तो वायरल ट्वीट इसी हैंडल पर उसी तारीख़ और समय का मिला जो स्क्रीनशॉट में दिख रहा है. लेकिन इस प्रोफाइल पर फ़रमानी नाज़ और उनके काम यानी गायकी से सम्बंधित कोई ट्वीट नहीं था. बस एक और दो अगस्त के अलावा सारे ट्वीट राजनीतिक मिले विशेषकर जो भारतीय जनता पार्टी की प्रशंसा और विपक्षी दलों की आलोचना में थे. कुछ समय बाद ये अकाउंट डिलीट हो गया लेकिन हमने स्क्रीनशॉट ले लिया था. इससे हमें इसके फ़र्ज़ी होने का अंदेशा हुआ.
इस ट्विटर हैंडल को खंगालते समय हमें वायरल ट्वीट के नीचे कमेंट में एक वीडियो मिला जिसके कैप्शन में लिखा है, मेरा असल अकाउंट ये @Farmaninaaz786 है.
वीडियो में एक महिला जो खुद को फ़रमानी नाज़ बता रही है, कहती हैं कि कुछ लोगों ने ट्विटर पर मेरे नाम से फ़ेक आईडी बनाकर उस पर लिखा है कि मैं हिन्दू धर्म अपनाने जा रही हूँ और पूर्व जन्म में हिन्दू धर्म में पूजा करती थी, ऐसा कुछ नहीं है. मैं सभी से यही रिक्वेस्ट करती हूँ कि ऐसे लोगों को रिपोर्ट कीजिये और उनसे सवाल कीजिये, कहिये कि किसी के बारे में भी बिना सोचे समझे ऐसा कुछ नहीं लिखना चाहिए. ऐसे लोगों को सज़ा मिलनी चाहिए.
वीडियो में बताये गए ट्विटर हैंडल को जब हमने सर्च किया तो उस पर वायरल ट्वीट से सम्बंधित कुछ नहीं मिला, यहाँ तक कि 2 अगस्त का कोई ट्वीट ही नहीं था जोकि वायरल स्क्रीनशॉट में है. इस अकाउंट पर फ़रमानी नाज़ के और भी गाना गाने और स्टूडियो के भीतर के कई फ़ोटो थे, जो इसको थोड़ा प्रामाणिक बनाते हैं. दोनों ट्विटर प्रोफाइल की नीचे हमने तुलना की है.
इसके बाद हमने फ़रमानी नाज़ को फेसबुक पर सर्च किया तो फ़रमानी नाज़ वेरिफ़ाईड अकाउंट मिला. इस अकाउंट में वो वीडियो भी मिला जो वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को फ़र्ज़ी बताता है. इस अकाउंट के 2 मिलियन से अधिक फॉलोवर है.
आपको बता दें फ़रमानी नाज़ एक सिंगर हैं जो अपने साथी भूरा ढोलक वाले के साथ गाने को रेकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डालती हैं. इन गानों में क्षेत्रीय भाषा के साथ ग्रामीण परिवेश की झलक देखने को मिलती है जो इन्हें खासा लोकप्रिय बनाते हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो लाखों की संख्या में देखें जाते हैं।
उनका एक यूट्यूब चैनल भी है. अभी हाल बीते दिनों में ख़बरों में आया की फ़रमानी नाज़ ने शंकर भगवान का भजन 'हर हर शम्भू' गाया जिसके चलते कई मौलवियों ने उनके मुसलमान होने को लेकर इस तरह के गाने गाने पर आपत्ति की. कुछ न्यूज़ चैनल ने फतवे जारी होने तक का दावा क़िया। हालाँकि बाद में फ़रमानी नाज़ ने खुद इस तरह की ख़बरों को ग़लत बताया.
पश्चिम बंगाल में पुलिस लाठीचार्ज का पुराना वीडियो काँवड़ियों से जोड़कर वायरल