HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

गेमिंग ऐप का प्रचार करते विराट कोहली का फेक वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो फेक है. मूल वीडियो क्लिप में AI जनरेटेड वॉइस का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है.

By - Jagriti Trisha | 11 Oct 2024 5:45 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें क्रिकेटर विराट कोहली कथित तौर पर एक बेटिंग/गेमिंग ऐप का प्रचार करते नजर आ रहे हैं.

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो फेक है. मूल वीडियो क्लिप में AI जनरेटेड वॉइस का इस्तेमाल कर इसे एडिट किया गया है. मूल वीडियो टी20 विश्व कप 2024 में भारत की जीत के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए समारोह के दौरान विराट कोहली की स्पीच का है.

वायरल वीडियो में विराट कोहली कहते नजर आ रहे हैं, "मैं देश में हर किसी की तरह गरीबी से  शुरू हुआ. चैंपियनशिप के लिए मेरा रास्ता कठिन था और हमेशा उचित नहीं था. आज मुझे विश्वास है कि मैं उन लोगों की मदद कर सकता हूं और करना चाहिए, जिन्होंने मेरा विश्वास और मेरा समर्थन किया."

विराट आगे वीडियो के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऐप डाउनलोड करने का अनुरोध करते हुए कहते हैं, "इसके लिए मैंने एक नया मोबाइल एप्लिकेशन बनाया है. जिसकी मदद से जो कोई भी डाउनलोड या रजिस्टर करता है, वह करोड़पति बन सकता है."

विराट इसमें यह भी बताते नजर आ रहे हैं कि यह उत्पाद भारत में लाइसेंस प्राप्त है. फेसबुक पर शेयर किए गए वीडियो के साथ दावा किया गया है कि इस क्लिप को टीवी प्रसारण से काट दिया गया है. 


पोस्ट का आर्काइव लिंक .



फैक्ट चेक: वीडियो टी20 वर्ल्ड कप 2024 सेलिब्रेशन का है

वीडियो में विराट कोहली की आवाज और लिप्स मूवमेंट देखकर हमें इसके फर्जी होने का अंदेशा हुआ. आगे पड़ताल के दौरान हमें बीसीसीआई की वेबसाइट पर मूल वीडियो मिला.

इस मूल वीडियो में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए सम्मान समारोह में विराट कोहली का इंटरव्यू है. लगभग 7 मिनट के इस वीडियो में 5 मिनट 50 सेकंड के बाद वायरल क्लिप वाला हिस्सा देखा जा सकता है.



वायरल वीडियो में AI जनरेटेड वॉइस है

फिर हमने AI डिटेक्टर टूल Truemedia.org पर वायरल वीडियो की जांच की. इस टूल ने वीडियो के वॉइस के एआई जनरेटेड होने की संभावना 100 प्रतिशत बताई.



पुष्टि के लिए हमने वीडियो की आवाज को AI डिटेक्टर टूल Hivemoderation.com पर भी सर्च किया. इस टूल ने भी वीडियो के वॉइस के एआई जनरेटेड होने की संभावना 99.7 प्रतिशत बताई.



इससे स्पष्ट है कि विराट कोहली का गेमिंग ऐप का प्रचार करने वाला यह वीडियो फर्जी है. इसे एआई जनरेटेड वॉइस के इस्तेमाल से बनाया गया है. आपको बताते चलें कि बूम विराट कोहली के इस तरह के फर्जी वीडियो का फैक्ट चेक इससे पहले भी कर चुका है. रिपोर्ट यहां और यहां पढ़ी जा सकती है.

Tags:

Related Stories