फैक्ट चेक

पाकिस्तान के खिलाफ भारत को समर्थन वाला ट्रंप का डीपफेक वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि 2016 में दिए गए डोनाल्ड ट्रंप के एक भाषण को एडिट कर इसमें एआई जनेरेटेड वॉइस को जोड़ी गई है.

By -  Archis Chowdhury |

5 May 2025 5:43 PM IST

Trump Supporting India Against Pakistan Deepfake Video fact check

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत के एक्शन के समर्थन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो वायरल है. इसमें वह कहते हैं, ‘मोदी मेरे दोस्त हैं. मैं भारत के लोगों से प्यार करता हूं. अगर पाकिस्तान भारत पर हमला करता है तो मैं चुप नहीं बैठूंगा, मैं पाकिस्तान को नष्ट कर दूंगा.’

बूम ने अपनी जांच में पाया यह कि वीडियो फर्जी है और एआई जनेरेटेड है. वीडियो की मूल आवाज हटाकर इसमें वॉइस क्लोनिंग तकनीक से बनाई गई एक फर्जी आवाज जोड़ी गई है. मूल वीडियो 2016 के एक कार्यक्रम से लिया गया है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसी संदर्भ में यह फर्जी वीडियो गलत दावे से वायरल है. 

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ट्रंप की दो टूक: अगर पाकिस्तान ने भारत पर आक्रमण किया तो मैं चुप नहीं बैठूंगा, पाकिस्तान का जड़ से विनाश कर दूंगा.. मोदी मेरा बेस्ट फ्रेंड है.’


(आर्काइव लिंक)

बूम की वॉट्सऐप टिपलाइन (7700906588) पर भी इसी दावे के साथ हमें यह वीडियो प्राप्त हुआ.



फैक्ट चेक

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया तो पाया कि यह 16 सितंबर 2016 को न्यूयॉर्क के इकोनॉमिक क्लब में ट्रंप के भाषण का है. 

CNN सहित कई मीडिया संस्थानों ने इस कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीम किया था. इस वीडियो में ट्रंप को अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की अपनी योजनाओं के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है. 

Full View


बूम ने इस कार्यक्रम में ट्रंप के भाषण की पूरी ट्रांसक्रिप्ट प्राप्त की और वहां उपस्थित लोगों के साथ उनकी बातचीत को भी ध्यान से सुना, लेकिन हमें कहीं भी भारत या पाकिस्तान का कोई जिक्र नहीं मिला.

वीडियो में विसंगति मिलने से संदेह पैदा हुआ कि इस वायरल वीडियो की आवाज संभवत AI तकनीक की मदद से बदली गई है. हमने इस वायरल वीडियो की ऑडियो निकालकर University at Buffalo के Media Forensics Lab द्वारा विकसित Deepfake-o-meter टूल पर इसकी जांच की. टूल के अधिकतर डिटेक्शन मॉडल ने इस आवाज को वॉइस क्लोनिंग के जरिए बनाए जाने की अधिक संभावना जताई है.



बूम ने डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU) से भी संपर्क किया, जिन्होंने इस ऑडियो की डिटेक्शन टूल Hive Moderator पर जांच की. DAU ने बताया कि इस टूल ने भी ऑडियो के एआई-जनित होने की बहुत अधिक संभावना जताई. हालांकि, ऑडियो की अवधि कम होने के कारण कुछ मॉडलों को विश्लेषण करने में कठिनाई भी हुई.

इसके बावजूद जिन भी ऑडियो डिटेक्शन टूल का इस्तेमाल किया गया, उनमें से अधिकांश ने यह संकेत दिया कि इस वायरल क्लिप को एआई तकनीक से बनाया गया है.

इसके अलावा हमने पहलगाम हमले के बाद ट्रंप के हालिया बयानों की खोज की और पाया कि उन्होंने इस कृत्य को घृणित करार दिया है. भारत के काउंटर-टेररिज्म उपायों पर समर्थन व्यक्त किया है. हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनावों पर उन्होंने अधिक कूटनीतिक रास्ता अपनाया और कश्मीर को लेकर जारी संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की अपील की है. वह इस दौरान तथ्यात्मक गलती करते हुए यह भी कह गए कि दोनों देशों के बीच संघर्ष ‘पिछले 1,500 वर्षों से चल रहा है.’



Tags:

Related Stories