फैक्ट चेक

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 'फ़ैन अकाउंट' से किया गया ट्वीट वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल ट्वीट डॉ. मनमोहन सिंह के नाम के फैन अकाउंट से किया गया है. असल में डॉ. मनमोहन सिंह ट्विटर पर नहीं है.

By - Sachin Baghel | 13 Oct 2022 5:06 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के फ़ैन अकाउंट से किया गया ट्वीट वायरल

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम से अंग्रेज़ी में एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पॉपुलर फ्रन्ट ऑफ़ इण्डिया (PFI) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना करते हुए पीएफ़आई पर प्रतिबंध को लेकर सरकार पर कटाक्ष कर रहे हैं. लोग इस ट्वीट को असल मानकर शेयर कर रहे हैं.

कथित ट्वीट में कहा जा रहा है कि पीएफ़आई का कभी किसी तरह की हिंसा या आतंकी संगठन से संबंध नहीं रहा है जबकि आरएसएस का संबंध आतंकी संगठनों और हिंसा से रहा है फिर भी सरकार आरएसएस पर प्रतिबंध नहीं लगाएगी क्योंकि उसी ने सत्ता दी है. कुछ स्क्रीनशॉट में नीचे तस्वीर में भगवा कपड़े पहने कुछ लोग किसी इस्लामिक इमारत पर चढ़े दिख रहे हैं. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ट्विटर पर मौजूद नहीं हैं. 

क्या पीएम मोदी ने दिवाली पर सिर्फ़ स्वदेशी उपयोग करने की सलाह दी? फ़ैक्ट चेक

फ़ेसबुक पर कई यूज़र इस ट्वीट कों असल इस मानकर शेयर कर रहे हैं. 


फ़ैक्ट चेक 

बूम ने सबसे पहले वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को देखा तो ट्विटर हैन्डल वेरीफ़ाइड नहीं था बल्कि ब्लूटिक के स्थान पर ब्लू रंग का हार्ट एमोजी था. हालांकि अधिकांश राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, फ़िल्म जगत के लोग, संवैधानिक पद पर रहने वाले व्यक्ति एवं अन्य जान-पहचान वाले लोगों का ट्वीटर अकाउंट वेरीफ़ाइड रहता है.

वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहे यूज़रनेम को सर्च किया तो एक अकाउंट मिला जिसपर हमें 30 सितम्बर 2022 को वायरल ट्वीट भी प्राप्त हुआ. बायो में अकाउंट को फैन अकाउंट बताया गया है और स्पष्ट लिखा है कि इस अकाउंट का डॉ. मनमोहन सिंह से कोई संबंध नहीं है. 


आगे हमने डॉ. मनमोहन सिंह का असली ट्विटर अकाउंट खोजा लेकिन कुछ नहीं मिला. इसी बीच हमें कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय संयोजक सरल पटेल का 19 जुलाई 2020 का ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और कांग्रेस कि अध्यक्ष सोनिया गांधी ट्विटर पर नहीं है अगर उनमें से कोई भी ट्विटर पर आएगा तो उनका ट्विटर अकाउंट वेरीफ़ाइड होगा.

इसके बाद हमने कांग्रेस के सोशल मीडिया टीम के नेशनल कोऑर्डिनेटर अभास भटनागर से संपर्क किया किया तो उन्होंने बताया, "डॉ. मनमोहन सिंह ट्विटर इस्तेमाल नहीं करते हैं. उनके नाम से बने सारे ट्विटर अकाउंट फ़र्ज़ी हैं."

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को प्याज़ खरीदते दिखाती फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर वायरल

Tags:

Related Stories