Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को...
फैक्ट चेक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को प्याज़ खरीदते दिखाती फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर वायरल

बूम ने पाया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ऑफिस चेन्नई के मयलापुर बाज़ार में अरवी (घुइयाँ) खरीद रहीं थीं जिसे फ़ोटोशॉप की मदद से प्याज़ का रूप दे दिया गया.

By - Mohammad Salman |
Published -  12 Oct 2022 1:41 PM
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को प्याज़ खरीदते दिखाती फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर वायरल

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इस तस्वीर में निर्मला सीतारमण प्याज़ खरीदती नज़र आ रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा था कि वो प्याज़ नहीं खाती लेकिन अब प्याज़ खरीदती हुई नज़र आ रही हैं.

    बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड है.

    बिलासपुर में दो पूजा समितियों के बीच का झगड़ा सांप्रदायिक दावे से वायरल

    दरअसल, साल 2019 में संसद में प्याज़ की बढ़ती कीमतों और महंगाई पर चर्चा हो रही थी. इस दौरान किसी सांसद ने उनसे पूछा था कि क्या वो इजिप्टिन ओनियन खाती हैं. इसके जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था, 'मैं इतना लस्सन प्याज नहीं खाती हूं जी..तो चिंता न करें..मैं ऐसे परिवार से आती हूं जहां ओनियन प्याज़ मतलब नहीं रखते हैं'.

    इसके बाद, उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पत्रकारों, विपक्षीय दलों सहित मीडिया आउटलेट्स ने उनके भाषण के इस हिस्से को शेयर करते हुए दावा किया कि प्याज़ की बढ़ती कीमतों से वित्त मंत्री को फ़र्क नहीं पड़ता क्योंकि वो प्याज़ नहीं खाती. तब, बूम ने इसपर रिपोर्ट प्रकाशित की थी. यहां पढ़ें.

    अब इस वायरल तस्वीर को उसी पृष्ठभूमि में शेयर किया जा रहा है.

    महाराष्ट्र कांग्रेस सेवादल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से निर्मला सीतारमण को टैग करते हुए तस्वीर शेयर की गई और कैप्शन दिया गया कि "संसद में सुना था कि @nsitharaman प्याज खाती ही नही है."


    ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

    एक अन्य ट्विटर यूज़र ने तस्वीर के साथ कैप्शन दिया, "ये तो झूठी निकली बोलती थी मैं प्याज नही खाती और पूरे मोहल्ले की प्याज अकेली खरीद रही."


    ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

    वायरल तस्वीर को फ़ेसबुक पर भी इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.


    पोस्ट यहां और यहां देखें.

    महात्मा गांधी को नमन करते योगी आदित्यनाथ का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर संबंधित कीवर्ड के साथ खोजा तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 8 अक्टूबर 2022 को किया गया ट्वीट मिला. इस ट्वीट में वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती कई तस्वीरें शेयर की गई थीं जिसमें वित्त मंत्री सब्ज़ी खरीदते नज़र आती हैं.

    ट्वीट में बताया गया था कि ये तस्वीरें निर्मला सीतारमण के चेन्नई के मयलापुर बाज़ार की कुछ झलकियां दिखाती हैं.

    हमने पाया कि ट्वीट में शेयर की गई तस्वीर में दिखाई देने वाले दृश्य और वायरल तस्वीर के दृश्य काफ़ी हद तक मेल खाते हैं.


    हमारी जांच के दौरान ही निर्मला सीतारमण ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से चेन्नई के मयलापुर बाज़ार में वित्त मंत्री को सब्ज़ियाँ खरीदते दिखाता एक वीडियो मिला.

    During her day-long visit to Chennai, Smt @nsitharaman made a halt at Mylapore market where she interacted with the vendors & local residents and also purchased vegetables. pic.twitter.com/emJlu81BRh

    — NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) October 8, 2022

    हमने इस वीडियो को देखा और पाया कि निर्मला सीतारमण एक टोकरे से अरवी (घुइयाँ) सब्ज़ी उठाती हैं. इसके बाद सब्ज़ी की दुकान वाली महिला एक स्टील की टोकरी उन्हें देती हैं जिसमें वो अरवी रखती हैं और सामने महिला को पकड़ाती हैं.

    हमने पाया कि वीडियो में 50 सेकंड की समयावधि पर दिखाई देने वाले इसी दृश्य का स्क्रीनशॉट लेकर उसे फ़ोटोशॉप की मदद से अरवी सब्ज़ी को प्याज़ का रूप दे दिया गया.


    हमने चेन्नई के मयलापुर बाज़ार में निर्मला सीतारमण के सब्ज़ी खरीदने से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स चेक किया.

    मनीकंट्रोल की 9 अक्टूबर की रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बीते शनिवार को अचानक चेन्नई के मयलापुर में सब्ज़ी मंडी पहुंच गयीं. वहां उन्होंने सब्ज़ी खरीदने के अलावा सब्ज़ी बेचने वालों और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की.


    इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अपनी चेन्नई यात्रा के दौरान मयलापुर कपालेश्वर मंदिर में "दर्शन" के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंदिर से सटे दक्षिण माडा सड़क पर सब्ज़ी विक्रेता एम पद्मा की दुकान पहुंची. बाज़ार में वीआईपी के आगमन पर पद्मा अपनी दुकान समेटने लगी. लेकिन वित्त मंत्री वहां पहुंची और उनकी दुकान से सब्ज़ियाँ खरीदी.

    बर्मिंघम में मुस्लिमों द्वारा मंदिर जलाने के फ़र्ज़ी दावे से वीडियो वायरल

    Tags

    Nirmala SitharamanViral PhotoFact Check
    Read Full Article
    Claim :   संसद में सुना था कि निर्मला सीतारमण प्याज खाती ही नही और पूरे मोहल्ले की प्याज अकेली खरीद रही
    Claimed By :  Facebook, Twitter Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!