सोशल मीडिया पर संसद की कार्यवाही का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला सांसद कथित तौर पर गृहमंत्री अमित शाह को डांटकर बैठने को कहती नजर आ रही हैं.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. वायरल वीडियो में दिख रही महिला तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार हैं. काकोली का यह वीडियो साल 2022 में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान का है, जबकि अमित शाह का वीडियो राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान का.
वायरल वीडियो की पहली क्लिप में महिला सांसद ऊंची आवाज में बोलते हुए कहती हैं, "ए तू बैठ.. तुमको क्या पता है, बैठो!" इसके बाद वीडियो की दूसरी क्लिप में अमित शाह बैठते हुए नजर आ रहे हैं. इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला सांसद के फटकारने पर वह बैठ गए. बाकी पूरे एक मिनट में वीडियो में महिला सांसद बढ़ती महंगाई के ऊपर बोलतीं देखी जा सकती हैं.
फेसबुक पर इस एडिटेड वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'लोगों के सामने तड़ीपारवा को ऐसे झिड़कने की हम कड़ी से कड़ी निंदा करते हैं.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एक्स पर राजस्थान कांग्रेस से जुड़े पुष्पेंद्र मीणा ने भी वीडियो को इसी दावे से शेयर किया.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक: वायरल वीडियो एडिटेड है
वायरल वीडियो के पहली क्लिप के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें संसद टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 1 अगस्त 2022 का शेयर किया गया मूल वीडियो मिला. इसके शीर्षक के अनुसार, यह वीडियो संसद के मानसून सत्र के दौरान का है, जहां तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार लोकसभा में बढ़ती महंगाई पर अपनी बात रख रही हैं.
लगभग साढ़े तेरह मिनट के इस वीडियो में 12 मिनट 35 सेकंड पर वायरल वीडियो वाला वो हिस्सा देखा जा सकता है, जहां काकोली घोष दस्तीदार पेट्रोल की बढ़ती कीमत पर बोल रही होती हैं और इसी दौरान बातचीत में बाधा डालने वाले सांसदों को फटकारती हुए कहती हैं, "तुमको क्या पता है.. बैठो!"
यह वीडियो तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है.
इस पूरे वीडियो में वायरल वीडियो के अन्य हिस्से भी देखे जा सकते हैं. लेकिन इसमें कहीं भी अमित शाह नजर नहीं आते जैसा कि वायरल क्लिप में दिखाया गया है. इससे स्पष्ट था कि अमित शाह वाली क्लिप कहीं और से ली गई है.
पुष्टि के लिए हमने अमित शाह वाले कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें 'मोजो स्टोरी' के यूट्यूब चैनल पर 7 फरवरी 2022 का एक वीडियो मिला. इस वीडियो के अंत में वायरल वीडियो की वह सेम क्लिप देखी जा सकती है, जिसमें अमित शाह अपनी बात खत्म करके बैठ रहे हैं.
इसके डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का यह वीडियो तब का है, जब 7 फरवरी 2022 को राज्यसभा में उन्होंने एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुए हमले की जानकारी देते हुए अपनी बात रखी थी. इस दौरान उन्होंने ओवैसी से जेड श्रेणी की सुरक्षा स्वीकार करने का आग्रह किया था, क्योंकि तब सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जेड प्लस की सुरक्षा लेने इनकार कर दिया था.
संसद टीवी के चैनल पर भी अमित शाह का यह वीडियो देखा जा सकता है. वीडियो में स्पष्ट तौर पर उनके पीछे बीजेपी सांसद निशीथ प्रामाणिक बैठे देखे जा सकते हैं जो वायरल क्लिप में भी मौजूद हैं.