HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

चार थप्पड़ों में उतर गई दूल्हे की शराब? नहीं, यह वीडियो स्क्रिप्टेड है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टिड ड्रामा है.

By - Sachin Baghel | 20 July 2022 11:44 AM GMT

सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो खूब वायरल है. इस वीडियो में दूल्हा नशे में झूमता दिखता है और दुल्हन को वरमाला पहनाने की जगह उसके बगल में खड़ी लड़की के गले में वरमाला पहना देता है. लड़की दूल्हे से माला निकालने को बोलती है लेकिन दूल्हा नशे में होने के कारण उसकी बात को अनसुना कर देता है. इस पर लड़की दूल्हे को पीटने लगती है फिर दूल्हा उसके गले से माला निकलता है. 

इस वीडियो को सच मानकर शेयर करते हुए लोग बिहार में चल रही शराबबंदी पर सवाल करते हुए पूछ रहे हैं कि अगर बिहार में शराब पर प्रतिबंध है तो फिर दूल्हे के पास कहां से आयी? कुछ लोग वीडियो को तंज और व्यंग करते हुए भी शेयर कर रहे हैं.

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टिड ड्रामा है. 

नहीं, भारतीय मूल के ऋषि सुनक अभी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री नहीं चुने गए हैं

फ़ेसबुक पर एक DTV न्यूज़ नामक पेज़ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है,'दूल्हा ने साले की बहू को माला पहनाई दुल्हन देखती रह गई साली ने चार थप्पड़ों में दूल्हा की शराब उतारी'


फ़ेसबुक पर ये वीडियो काफ़ी वायरल है जिसे यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है. 

लुलु मॉल में नमाज़ पढ़ने वालों की गिरफ़्तारी को लेकर फ़र्ज़ी दावा वायरल

ट्विटर पर भी ये वीडियो वायरल है, एक यूज़र ने तंज करते हुए लिखा,'बिहार में शराब पर पूर्णरूप से प्रतिबन्ध है'


टाइम्स नाउ, जागरण, इंडिया टाइम्स, एशियानेट, नैशनल दस्तक, फ्री प्रेस जर्नल आदि मीडिया पोर्टल्स ने भी वीडियो को समान दावे के साथ कवर किया है. 

पैग़म्बर मुहम्मद से जोड़कर वायरल यह तस्वीर असल में फ़ोटोशॉप्ड है

फ़ैक्ट चेक

बूम को वायरल वीडियो की जांच के दौरान ट्विटर पर एक कमेन्ट दिखा था जिसमें इसे फ़ेक बताया गया था.


मैथिली बाज़ार नामक यूट्यूब चैनल पर पूरा वीडियो 9 मिनट 43 सेकंड का है. वीडियो चैनल पर 2 महीने पहले अपलोड किया गया है जिसमें से वायरल हिस्से को हम 4 मिनट 10 सेकंड से 5 मिनट 25 सेकंड तक देख सकते हैं.

Full View

वीडियो के नीचे डिस्क्रिप्शन में स्पष्ट तौर पर लिखा है, "इस वीडियो के सभी पात्र एवं कथा कल्पनिक है जिसका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन मात्र है बल्कि किसी व्यक्ति, जाति, धर्म, समाज या देश की भावनाओं को ठेस पहुँचाना नहीं है,कृपया इसे मनोरंजन के दृष्टि से हीं देखा जाए !"

इसके अलावा डिस्क्रिप्शन में ही वीडियो में अभिनय करने वाले कलाकारों के नाम भी दिए गए हैं.

जयपुर में 'सर तन से जुदा' नारा लगाते युवकों का यह वीडियो पुराना है

Related Stories