नहीं, भारतीय मूल के ऋषि सुनक अभी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री नहीं चुने गए हैं
सोशल मीडिया पर यूजर्स ऋषि सुनक की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की बधाई दे रहे हैं.
ब्रितानी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफ़े के बाद सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी ने अपने नए नेता को चुनने के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी है. जॉनसन की कैबिनेट में वित्त मंत्री रहे भारतीय मूल के ऋषि सुनक समेत पांच उम्मीदवार अभी भी प्रधानमंत्री पद की रेस में बने हुए हैं. हालांकि ऋषि सुनक पीएम पद की रेस में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं. 12 जुलाई से शुरू हुई यह चुनावी प्रकिया 5 सितंबर को ज़ाकर ख़त्म होगी और बिट्रेन को नया प्रधानमंत्री मिलेगा.
इसी बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट वायरल हो रहे हैं जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया है. अधिकांश सोशल मीडिया पोस्ट्स में वायरल दावे के साथ ऋषि सुनक की फ़ोटो भी मौजूद है.
बाढ़ में जीप बहने का यह वीडियो पाकिस्तान से है
टशन न्यूज़ नाम के फ़ेसबुक पेज ने वायरल दावे को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है 'एक भारतीय ऋषि सुनक जी को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं, जिस ब्रिटेन ने 250 साल तक भारत पर हुकूमत किया आज वहां का प्रधानमंत्री एक भारतीय बन गया यह भारतवासियों के लिए गर्व की बात है.!! जय हिंद'.
वहीं एक अन्य फ़ेसबुक पेज से भी इस दावे को शेयर करते हुए लिखा गया है,'#ऋषि_सौनक बने #ब्रिटेन के #पीएम नारायण मूर्ति व सुधा मूर्ति के दामाद हैं ऋषि सौनक. जिस #ब्रिटेन ने #ढाई #सौ #साल भारत पर #हुकुमत की. आज वहां का #पीएम एक #भारतीय #बन #गया है. बधाई एवं शुभकामनाएं'.
वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले इससे जुड़ी न्यूज़ रिपोर्ट को खोज़ना शुरू किया तो हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें वायरल दावे का जिक्र हो. जबकि आमतौर पर ऐसी बड़ी ख़बर दुनिया भर के सभी प्रमुख टीवी चैनलों, अख़बारों और न्यूज़ वेबसाइट्स में ज़रूर मौजूद रहती है.
इसके बाद हमने अपनी जांच को बढ़ाते हुए कंजर्वेटिव पार्टी की वेबसाइट को खंगालना शुरू किया तो हमें अंग्रेजी में वहां एक सूचना लिखी हुई दिखाई दी, जिसका हिंदी अनुवाद है '5 सितंबर को हम कंजर्वेटिव और यूनियनिस्ट पार्टी के अगले नेता और यूनाइटेड किंगडम के अगले प्रधान मंत्री की घोषणा करेंगे'.
वेबसाइट पर ही हमें नए नेता को चुनने के लिए चल रहे चुनावी प्रकिया के नवीनतम परिणाम भी देखने को मिले, जिसके अनुसार भारतीय मूल के ऋषि सुनक दूसरे बैलेट रिज़ल्ट में 101 वोट पाकर बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि उन्हें अभी भी प्रधानमंत्री आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट तक पहुंचने के लिए कठिन सफ़र तय करना है.
कंजर्वेटिव पार्टी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, नए नेता के चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख़ 12 जुलाई थी. नामांकन के बाद उम्मीदवार कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों का समर्थन हासिल कर रहे हैं और उन्हें कई दौर के मतदान से भी गुजरना है. प्रत्येक दौर के मतदान के बाद कम वोट पाने वाले उम्मीदवार प्रधानमंत्री पद की रेस से बाहर हो जाएंगे. अभी तक हुए मतदान के बाद सिर्फ पांच उम्मीदवार ही रेस में बने हुए हैं.
हालांकि मतदान की यह प्रक्रिया अंतिम दो उम्मीदवार तय होने तक चलती रहेगी. इसके बाद बचे हुए दोनों उम्मीदवार देश भर में अपनी पार्टी के सदस्यों का समर्थन हासिल करेंगे. सर्वाधिक समर्थन हासिल करने वाले उम्मीदवार को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुना जाएगा.
बता दें कि जो पांच उम्मीदवार अभी भी प्रधानमंत्री पद की दौड़ में बने है, उनमें पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक सबसे पहले पायदान पर हैं. ऋषि सुनक इंफ़ोसिस कंपनी के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति के दामाद हैं. इसके अलावा पेनी मोर्डेंट दूसरे नंबर पर, लिज़ ट्रस तीसरे नंबर पर, केमी बडेनोच चौथे नंबर, टॉम टुगेंडहट पांचवे नंबर पर हैं.