सोशल मीडिया पर मेंदाता के फाउंडर, कार्डियोलॉजिस्ट नरेश त्रेहन का एक वीडियो वायरल है जिसमें उन्हें हाई ब्लड प्रेशर और दिल का दौरा पड़ने से बचाने की दवा का विज्ञापन करते हुए दिखाया गया है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि डॉ नरेश त्रेहन के एक मूल वीडियो से छेड़छाड़ की गई है. इसे डॉ नरेश त्रेहन के एक मूल वीडियो से एडिट किया गया है. वायरल वीडियो की मूल आवाज हटाकर अलग से एक फर्जी आवाज जोड़ी गई है.
वायरल वीडियो में नरेश त्रेहान को यह कहते दिखाया गया है कि 'मेरा नाम नरेश त्रेहान है. मैं एक कार्डियक सर्जन हूँ और पिछले सत्ताईस वर्षों से उच्च रक्तचाप के क्षेत्र में काम कर रहा हूँ. मैंने नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों के साथ मिलकर एक विशेष नुस्खा तैयार किया है जो रक्तचाप की समस्या का एक अंतिम समाधान प्रदान करता है. यह केवल लक्षणों को कम नहीं करता बल्कि समस्या की जड़ को समाप्त करता है.'
इसके साथ ही उच्च रक्तचाप को खत्म करने के लिए नीचे एक लिंक पर क्लिक करने के लिए निर्देशित किया गया है.
फेसबुक पर एक यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पहले सिरदर्द, फिर हाई ब्लड प्रेशर, फिर दिल का दर्द, फिर दिल का दौरा. इस आसान तरीके से 7 दिन में पाएं इन सबसे छुटकारा.'
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो एडिटेड है
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें मेदांता के यूट्यूब चैनल पर 5 मार्च 2020 को नरेश त्रेहन का यह मूल वीडियो मिला. वायरल वीडियो इसी से एडिट किया गया है.
नरेश त्रेहन का यह वीडियो कोराना महामारी के समय का है. इस वीडियो में डॉ त्रेहान कोरोनावायरस संक्रमण से खुद को और अपने स्वजनों को बचाने की सलाह दे रहे हैं.
इस वीडियो की मूल वॉइस को हटाकर एक अलग से फर्जी आवाज जोड़ी गई थी. हमने एआई डिटेक्टर टूल Truemedia पर इस वॉइस को चेक किया तो पाया कि इस टूल के अनुसार इस वॉइस के एआई जनरेटेड होने की संभावना 99 प्रतिशत है.
बूम ने इससे पहले भी ऐसेे कई फर्जी वीडियो का फैक्ट चेक किया है, जिनमें अलग-अलग शख्सियतों को विभिन्न बीमारियों की दवाई के विज्ञापन करते हु्ए दिखाया गया था.