सोशल मीडिया पर मेट्रो की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसपर डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का पोस्टर और 'जय भीम' लिखा हुआ नज़र आ रहा है. सोशल मीडिया यूज़र्स इस तस्वीर को असल मानकर शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि अमेरिका ने अपनी सबसे लंबी दूरी की ट्रेन पर भीमराव आंबेडकर का पोस्टर लगाया है लेकिन भारत की 'मनुवादी मीडिया' इस ख़बर को नहीं दिखाएगी.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड हैं.
अमृतपाल सिंह की लंबे बालों वाली वायरल तस्वीर एडिटेड है
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वायरल तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "जो काम भारत नहीं कर सका वह काम अमरीका ने करके दिखाया अमरीका की सबसे लम्बी दूरी की ट्रेन पे बाबासाहब का पोस्टर लगाया गया? मगर भारत की मनुवादी मीडिया यह खबर नहीं दिखाएगी !!! जयभीम !!! "
फ़ेसबुक पर अन्य कई यूज़र्स ने इसी दावे से इस तस्वीर को शेयर किया है जिसे यहां और यहां देख सकते हैं.
ट्विटर पर भी यूज़र्स ने इस तस्वीर को शेयर किया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले सम्बंधित कीवर्ड्स से इंटरनेट पर सर्च किया तो वायरल दावे की पुष्टि करती हुई कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली. अगर अमेरिका में डॉक्टर आम्बेडकर के सम्मान में ऐसा कुछ हुआ होता तो अवश्य ही भारतीय व अंतरराष्ट्रीय मीडिया में यह ख़बर सुर्ख़ियाँ बटोरती.
बूम ने वायरल तस्वीर को ध्यानपूर्वक देखा तो उसमें ट्रेन पर दिल्ली मेट्रो का लोगो दिखाई दिया. वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर दिल्ली मेट्रो से सम्बंधित कई न्यूज़ रिपोर्ट में वायरल तस्वीर से मिलती जुलती तस्वीर मिली.
वायरल तस्वीर में दिख रहा ट्रेन नंबर 1414 न्यूज़ रिपोर्ट में मिली तस्वीरों में भी देखा जा सकता है. इसी तरह की कई समानताएं दोनों तस्वीर में देखी जा सकती हैं. दोनों का तुलनात्मक विश्लेषण नीचे देखा जा सकता है.
यूएई की शेख़ जायद मस्जिद में खड़े अमृतपाल सिंह की यह तस्वीर एडिटेड है