HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

डोनाल्ड ट्रंप को 'Man Of The EAR' बताने वाला TIME मैगजीन का कवर पेज फर्जी है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि TIME मैगजीन का वायरल कवर ऑनलाइन मॉकअप जेनरेटर की मदद से बनाया गया है.

By -  Srijit Das |

19 July 2024 6:04 PM IST

सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की TIME मैगजीन के कवर पर ‘Man of The Ear’ शीर्षक के साथ एक तस्वीर वायरल है. इसमें उनके दाहिने कान में पट्टी दिखाई दे रही है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि TIME मैगजीन का वायरल कवर पेज फेक है.

बता दें कि 13 जुलाई 2024 को पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनाव प्रचार रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था. हालांकि, इस हमले में ट्रंप को मामूली चोट आई थी और हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया था.

ट्रंप की TIME मैगजीन पर फेक कवर वाली फोटो वायरल है. हालांकि हमले के बाद TIME मैगजीन ने ट्रंप की तस्वीर के साथ एक कवर प्रकाशित किया था जिसका शीर्षक है, 'Former president survives shooting with nation on edge'. 

न्यूज वेबसाइट न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव रैली के दौरान ट्रंप पर हुए हमले के बाद यूएस सीक्रेट सर्विस जांच के घेरे में है. 

इस घटना के बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रंप को लेकर कई फेक न्यूज और निराधार तथ्य वायरल होने लगे थे. कॉलमिस्ट शोभा डे ने TIME मैगजीन के वायरल कवर को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘Brilliant !!!’


(पोस्ट का आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

बूम ने इससे पहले भी TIME के कई फेक कवर पेज का फैक्ट चेक किया है, खासकर जिनमें राजनेताओं को फीचर किया गया था.

हमने वायरल कवर को जब गौर से देखा तो उसमें इसके प्रकाशन की तिथि का कोई उल्लेख नहीं था. 2017 में TIME ने अपने पाठकों को नकली कवर और असली कवर के बीच अंतर का पता लगाने के लिए एक लेख प्रकाशित किया था. TIME के अनुसार अधिकांश नकली फेक कवर में TIME का लोगो वर्टिकली स्ट्रेच रहता है. इसके अलावा TIME  के अक्षरों के बीच गैप होता है. या फिर इसके लोगो में अलग फॉन्ट का इस्तेमाल किया जाता है.

लेख में यह भी बताया गया था कि ओरिजनल कवर में फोटोग्राफ और लाल फ्रेम को अलग करने वाली एक सफेद बॉर्डर रहता है, जोकि वायरल कवर में नहीं है.

वायरल कवर में ट्रंप की इमेज और लाल फ्रेम को अलग करने के लिए कोई सफेद बॉर्डर नहीं दिख रहा है.


हमने TIME मैगजीन के 2024 के कवर के आर्काइव की भी जांच की, लेकिन हमें ऐसा कोई अंक नहीं मिला जिसमें ट्रंप के घायल कान वाली तस्वीर छापी गई हो और उन्हें ‘Man of the Ear’ कहा गया हो.

नीचे जनवरी से जुलाई 2024 के बीच प्रकाशित TIME पत्रिका के कवर देखे जा सकते हैं.


हालांकि, जब हमने TIME के आधिकारिक एक्स हैंडल की पड़ताल की तो हमें 14 जुलाई 2024 का एक पोस्ट मिला जिसमें TIME ने 5 अगस्त 2024 संस्करण के लिए कवर पोस्ट किया था. इस कवर में ट्रंप के कान की चोट की तस्वीर थी और इसका शीर्षक था, Attack On Trump.

हमने यह भी पाया कि कपविंग (ऑनलाइन एडिटिंग टूल) का इस्तेमाल कर आसानी से नकली कवर बनाया जा सकता है, जहां कोई भी 'पर्सन ऑफ द ईयर' टेम्पलेट का उपयोग करके मॉकअप बना सकता है और खुद को 'पर्सन ऑफ द ईयर' बता सकता है. 


नीचे वायरल TIME मैगजीन की कवर फोटो और इस एडिटिंग टूल के ‘Man of the EAR’ टेम्पलेट के बीच तुलना की गई है. इसमें देखा जा सकता है कि वायरल कवर और टेम्पलेट के बीच काफी समानता है.



Tags:

Related Stories