फैक्ट चेक

यमुना की सफाई पर केजरीवाल का अधूरा बयान भ्रामक संदर्भ में वायरल

बूम ने पाया कि मूल वीडियो में अरविंद केजरीवाल यमुना नदी के मुद्दे पर वोट नहीं मिलने के बावजूद इसकी सफाई कराने की बात कह रहे हैं.

By -  Rohit Kumar |

3 Jan 2025 4:24 PM IST

Kejriwal speaking on Yamuna cropped video FactCheck

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिल्ली फेसबुक पेज पर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें अरविंद केजरीवाल कहते नजर आ रहे हैं कि अब वह भी थोड़ी बहुत राजनीति समझने लगे हैं, यमुना नदी की सफाई से उन्हें वोट नहीं मिलेंगे.

बूम ने पाया कि केजरीवाल के क्रॉप्ड वीडियो को भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है.

दिल्ली में इसी साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने की संभावना हैं. आम आदमी पार्टी सभी सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है, कांग्रेस ने भी 2 लिस्ट जारी कर कुछ सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. वहीं बीजेपी ने अब तक अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है. 

बीजेपी दिल्ली ने फेसबुक पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘केजरीवाल अब थोड़ी बहुत पॉलिटिक्स समझने लगे हैं और अब इन्हें यह भी समझ आ गया कि हिंदुओं की आस्था और श्रद्धा की प्रतीक यमुना जी को साफ करने से AAP को वोट नहीं मिलेगा. गजब धूर्त आदमी है.'


(आर्काइव लिंक)

एक्स पर एक वेरिफाइड यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि उन्होंने पिछले 12 वर्षों में यमुना साफ क्यों नहीं कराई’.


(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो क्रॉप्ड है

बूम ने पाया कि अरविंद केजरीवाल का यह वीडियो एक पॉडकास्ट से लिया गया है. यह पॉडकास्ट ‘Prakhar ke Pravachan’ नाम के यूट्यूब चैनल पर 27 दिसंबर 2024 को शेयर किया गया था. वीडियो में पॉडकास्ट के होस्ट प्रखर गुप्ता अरविंद केजरीवाल से तमाम मुद्दों पर बातचीत कर रहे हैं.

वीडियो में 43:13 के टाइम फ्रेम पर होस्ट केजरीवाल से कहते हैं, "मुझे लगता है कि अगर आप यमुना साफ कर देते हैं तो दिल्ली क्षेत्र में अजेय हो जाएंगे क्योंकि लोग इसे देखेंगे और पसंद करेंगे कि देखो यमुना नदी साफ हो गई जिसमें हम इतने दिन से झाग देखा करते थे."

इसी के जवाब में केजरीवाल कहते हैं, "प्रखर, मैं अब थोड़ी बहुत पॉलिटिक्स तो समझने लगा हूं, यमुना नदी के मुद्दे पर वोट नहीं मिलेंगे, लेकिन मैं फिर भी इसे साफ करूंगा क्योंकि मैं यहां पर वोट की राजनीति करने के लिए नहीं आया हूं."

केजरीवाल आगे बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहते हैं, "वोट की राजनीति तो यह लोग कर ही रहे थे. सत्ता से पैसा, पैसे से सत्ता यह लोग कर ही रहे थे. वो करने के लिए मैं नहीं आया. मैं जब स्कूल बनवाता हूं तो मैं यह नहीं देखता कि इसकी वजह से मुझे वोट मिलेंगे कि नहीं मिलेंगे, मैं जब अस्पताल बनवाता हूं तो मैं यह नहीं देखता इसकी वजह से मेरे को वोट मिलेंगे कि नहीं मिलेंगे."

Full View


गौरतलब है कि यमुना सफाई की समय सीमा पिछले दो वर्षों में दो बार बढ़ाई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केजरीवाल ने इस समय सीमा को 2025 तक के लिए बढ़ा दिया था. इसके बाद अभी हाल ही में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसे 2026 तक बढ़ा दिया है. वहीं 2017 से 2021 के बीच दिल्ली रेंज में आने वाली नदी की सफाई के लिए अब तक 6856.91 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं.

Tags:

Related Stories