सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी के साथ पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन की एआई जनरेटेड तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में वे सारा अली खान, सानिया मिर्जा और हुमा कुरैशी के साथ नजर आ रहे हैं.
यूजर्स तस्वीरों को शेयर करते हुए उनकी शादी और रिलेशनशिप में होने का दावा कर रहे हैं. बूम ने पाया कि वायरल तस्वीरें फर्जी हैं. इन्हें संभवतः आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से क्रिएट किया गया है.
शिखर धवन और हुमा कुरैशी
पहली दो तस्वीरें पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की हैं. इनमें से एक तस्वीर में वह शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं. यूजर्स इन तस्वीरों के साथ दावा कर रहे हैं क्रिकेटर शिखर धवन ने हुमा कुरैशी से शादी रचा ली है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
हार्दिक पांड्या और सारा अली खान
इन तस्वीरों में हार्दिक पांड्या और सारा अली खान बीच पर बैठे नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि तस्वीरें गोवा की हैं.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी
तीसरी तस्वीरें भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी और पूर्व टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा की हैं. उनकी दो तस्वीरों के साथ दावा किया गया कि वे शादी के बाद अमेरिका घूमने गए है. वहीं दो अन्य तस्वीरों के साथ उनके दुबई में होने का दावा किया गया.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
इन सिलेब्रिटी की शादी से संबंधित कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली. साथ ही इनके सोशल मीडिया हैंडल पर इससे संबंधित कोई जानकारी मौजूद नहीं है.
गौर से देखने पर हमने पाया कि वायरल तस्वीरों की बनावट वास्तविक नहीं लग रही. तस्वीरों की चमक ऐसी थी जैसी आमतौर पर आर्टिफिशियल तस्वीरों में होती है.
सच्चाई जानने के लिए हमने सभी तस्वीरों को एक-एक कर एआई डिटेक्टर टूल ट्रू मीडिया और Hive Moderation पर चेक किया. इन टूल्स के मुताबिक इन्हें AI की मदद से बनाया गया है.
शिखर धवन और हुमा कुरैशी की तस्वीरें
एआई डिटेक्टर टूल Hive Moderation ने शादी के जोड़े में दिख रही शिखर धवन और हुमा कुरैशी की तस्वीर के AI जनरेटेड होने की संभावना 99.8 प्रतिशत जताई.
ट्रू मीडिया ने भी तस्वीर के फर्जी होने की संभावना 97 प्रतिशत बताई. परिणाम यहां देखें.
Hive Moderation के मुताबिक शिखर धवन और हुमा कुरैशी की दूसरी तस्वीर के AI जनरेटेड होने की संभावना 99.9 प्रतिशत है.
गौरतलब है कि अक्टूबर 2023 में क्रिकेटर शिखर धवन कानूनी रूप से अपनी पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी से अलग हो चुके हैं. शिखर धवन साल 2022 में आई फिल्म XXL में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के साथ काम भी कर चुके हैं.
हार्दिक पांड्या और सारा अली खान की तस्वीरें
Hive Moderation के अनुसार, हार्दिक पांड्या और सारा अली खान की पहली तस्वीर के AI जनरेटेड होने की संभावना 98.7 फीसदी, दूसरी तस्वीर की संभावना 99 फीसदी और तीसरी तस्वीर की संभावना 99.4 फीसदी है.
ट्रू मीडिया का परिणाम यहां देखें.
ट्रू मीडिया का परिणाम यहां देखें.
ट्रू मीडिया का परिणाम यहां देखें.
हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टानकोविक ने जुलाई 2024 में अलग होने की घोषणा की थी.
मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा की तस्वीरें
मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा की पहली तस्वीर के AI जनरेटेड होने की संभावना Hive Moderation टूल के अनुसार 99.7 फीसदी है.
ट्रू मीडिया का परिणाम यहां देखें.
वहीं दूसरी तस्वीर के लिए ये संभवना 99.4 प्रतिशत है.
मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा की शादी को लेकर इस तरह की अफवाहें पिछले साल भी चर्चा में थीं. तब मोहम्मद शमी ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए अफवाहों को बेबुनियाद बताया था. मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा भी अपने पार्टनर से अलग हो चुके हैं.