कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह अपने सहायकों से एक महिला को लॉन से बाहर करने के लिए कह रहे हैं. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस द्वारा महिलाओं को हर महीने 8500 रु देने वाली योजना के तहत, वह महिला योजना का लाभ लेने पहुंची थी पर दिग्विजय सिंह ने उन्हें डांट कर भगा दिया.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा गलत है. वायरल वीडियो फरवरी 2024 की एक घटना का है, जब दिग्विजय सिंह ग्वालियर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे. वह महिला उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की जिद कर रही थी.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने महालक्ष्मी योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं के खाते में सलाना एक लाख रुपये देने का वादा किया था. इसी संदर्भ में यह वीडियो गलत दावे से वायरल है.
एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जब एक महिला कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पास राहुल गांधी के गारंटी कार्ड लेकर 8500 रु लेने पहुंच गई तो देखो उन्होंने महिला से क्या बर्ताव किया गया.'
यह वीडियो फेसबुक (आर्काइव पोस्ट) पर भी इसी दावे से वायरल है.
फैक्ट चेक
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें फरवरी 2024 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें यह वीडियो और उसका एक कीफ्रेम शामिल था.
एनडीटीवी की 21 फरवरी 2024 की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह महिला मध्य प्रदेश के गुना की लीना शर्मा हैं, जो खुद को कांग्रेस का कार्यकर्ता बताती हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, "दिग्विजय सिंह ग्वालियर के एक होटल में अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे. इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों के रोकने के बावजूद उनके पास पहुंचने की कोशिश कर रही एक महिला को उन्होंने बाहर करने के लिए कहा था."
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, "लीना शर्मा दिग्विजय सिंह से मिलने आई थीं, क्योंकि वह उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहती थीं."
टीवी9 भारतवर्ष के यूट्यूब चैनल पर इस पूरी घटना की वीडियो रिपोर्ट भी देखी जा सकती है, जिसमें लीना शर्मा ने घटना के बारे में अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. दिग्विजय सिंह द्वारा डांटे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह उनके लिए छोटे बच्चों जैसी हैं, लेकिन उनके गार्ड परेशान करते रहते हैं. दिग्विजय सिंह मेरे आदर्श हैं और हमेशा उनका आशीर्वाद मिलता रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुबाबिक लीना शर्मा खुद को राष्ट्रीय किसान कांग्रेस मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बताती हैं. हालांकि हम लीना शर्मा के कांग्रेस पार्टी का सदस्य होने या पार्टी के किसी पद पर होने की पुष्टि नहीं करते हैं.