वीडियो
प्रेगा न्यूज का एडिटेड ऐड कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना के गलत दावे से वायरल, देखें VIDEO
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि प्रेगा न्यूज के विज्ञापन को एडिट करके महालक्ष्मी योजना से जोड़कर वायरल किया जा रहा है.
दावा: एक वायरल वीडियो को लेकर दावा है कि कांग्रेस ने महालक्ष्मी योजना पर एक विज्ञापन जारी किया है.
सच: बूम ने पाया कि वायरल वीडियो प्रेगा न्यूज का एक कैंपेन ऐड है जिसे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के मौके पर जारी किया गया था.
कैसे पता लगाई सच्चाई: बूम को रिवर्स इमेज सर्च करके प्रेगा न्यूज के यूट्यूब चैनल पर साल 2022 को रिलीज हुआ यह वीडियो मिला. प्रेगा न्यूज का यह कैंपेन ऐड अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के मौके पर जारी किया गया था. इस यूट्यूब वीडियो में कांग्रेस का कोई ज़िक्र नहीं है. इसके अलावा बूम ने कांग्रेस के यूट्यूब चैनल को खंगाला जहां उन्हें महालक्ष्मी योजना से जुड़े दो वीडियो मिले. पर वायरल वीडियो कहीं नहीं दिखा.
पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें
Claim :
Claimed By : Unknown
Fact Check : False
Next Story