सोशल मीडिया पर जाने-माने यूट्यूबर ध्रुव राठी का एक कथित बयान वायरल है. इस बयान में ध्रुव राठी के हवाले से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजली बिरला के आईएएस बनने को लेकर सवाल खड़ा किया गया है.
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि ध्रुव राठी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया. वायरल बयान एक्स पर ध्रुव राठी नाम के एक पैरोडी एकाउंट से शेयर किया गया था.
वायरल बयान वाले इस पोस्टर में ब्रेकिंग न्यूज बताते हुए लिखा है, 'ध्रुव राठी का बड़ा बयान: ओम बिरला की मॉडलिंग करने वाली बेटी अंजलि बिरला अचानक IAS परीक्षा में शामिल हो गईं और पहले ही प्रयास में IAS अधिकारी बन गईं. ऐसा कैसे हुआ? UPSC नहीं NEAT? इस पोस्टर में 'झलको बाड़मेर न्यूज' के लोगो के अलावा ध्रुव राठी के पैरोडी एकाउंट से किए गए उस पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी मौजूद है.
हालांकि बूम ओम बिरला की बेटी के आईएएस बनने से संबंधित इस तरह के फर्जी दावों का फैक्ट चेक पहले कर चुका है. इस फैक्ट चेक में हमने पाया था कि अंजलि बिरला ने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी. उनका नाम 2019 के यूपीएससी की रिजर्व लिस्ट में देखा जा सकता है.
इसके अलावा हमने पाया कि किसी भी मीडिया रिपोर्ट में अंजलि के आईएएस बनने से पहले मॉडल होने की बात नहीं थी. पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म थ्रेड्स पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ओम बिरला की मॉडलिंग करने वाली बेटी अंजलि बिरला अचानक आईएएस बनी: dhruvrathee.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फेसबुक पर भी यह बयान इसी गलत दावे से वायरल है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
वायरल पोस्टर को देखने पर हमने पाया कि ध्रुव राठी के जिस पोस्ट के हवाले से यह बयान दिया जा रहा है असल में वह ध्रुव राठी के पैरोडी एकाउंट से पोस्ट किया गया है. यानी यह पोस्ट ध्रुव राठी ने नहीं बल्कि उनके नाम से बनाए गई एक फर्जी एकाउंट से शेयर किया गया है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
पैरोडी एकाउंट के बायो में यह स्पष्ट तौर पर मेंशन है कि इसका ध्रुव राठी के आधिकारिक हैंडल से कोई लेना-देना नहीं है.
वायरल पोस्टर पर 26 जून 2024 की तारीख मेंशन थी जबकि इस पैरोडी एकाउंट से यह पोस्ट 28 जून 2024 को किया गया था, इससे साफ था कि यह पोस्टर फर्जी दावा करने के लिए बनाया गया है.
हमने एडवांस सर्च की मदद से ध्रुव राठी के आधिकारिक एक्स हैंडल की भी पड़ताल की, पर हमें वहां इस बयान के साथ कोई पोस्ट नहीं मिला.