HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

राहुल गांधी से जोड़कर वायरल ऑटो रिक्शा स्लोगन की तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड है

बूम ने पाया कि कांग्रेस नेता जिस ऑटो रिक्शा की तस्वीर को शेयर करते हुए राहुल गांधी की प्रशंसा कर रहे थे, फ़ोटोशॉप्ड है.

By - Mohammad Salman | 22 Jan 2023 1:45 PM GMT

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अपने अंतिम पड़ाव यानी जम्मू-कश्मीर पहुंच चुकी है. इस बीच एक ऑटो की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके सामने शीशे के ऊपर एक स्लोगन लिखा है, “देश जुमलों से नही चलेगा प्रधानमंत्री राहुल गांधी बनेगा.” कांग्रेस के कई नेता इस तस्वीर को शेयर करते हुए राहुल गांधी का महिमामंडन कर रहे हैं.

हालांकि, बूम ने जब इस वायरल तस्वीर की जांच की तो यह तस्वीर एडिटेड निकली.

इंडिया यूथ कांग्रेस के सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर रह चुके अमित भदौरिया ने ऑटो की तस्वीर शेयर करते हुए हूबहू कैप्शन दिया, “देश जुमलों से नही चलेगा प्रधानमंत्री राहुल गांधी बनेगा.”

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव हेमंत ओगले ने भी ऑटो में लिखे शब्दों के साथ ट्वीट किया.

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

कई फ़ेसबुक यूज़र्स ने इसी तस्वीर को फ़ेसबुक पर भी शेयर किया है.

कांग्रेस नेता चंदन यादव ने अपने वेरिफ़ाईड फ़ेसबुक से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “"देश जुमलों से नहीं चलेगा।प्रधानमंत्री राहुल गांधी बनेगा।।" किसी ऑटो पर लिखे ये शब्द बहुत वायरल हो रहे हैं!”



पोस्ट यहां देखें.

नहीं, यह वीडियो 'बेशरम रंग' गाने पर बिलावल भुट्टो को डांस करते नहीं दिखाता

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने वायरल ऑटो की तस्वीर की सत्यता जांचने के लिए तस्वीर पर डिजिटल फॉरेंसिक टूल का इस्तेमाल किया. हमने पाया कि वायरल तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड है. हमने "वीवेरिफ़ाई इमेज फॉरेंसिक एनालिसिस" की मदद ली. इससे हमें तस्वीर में किसी भी पिक्सल में बदलाव खोजने में मदद मिलती है.

हमने तस्वीर को Error Level Analysis (ELA) की मदद से चेक किया. यह कम रिज़ॉल्यूशन वाली एक नई तस्वीर तैयार करता है जो केवल चयनित भाग को हाइलाइट करता है जहां पर फ़ोटोशॉप या एडिट किया गया है.

आप नीचे की तस्वीर में देख सकते हैं कि ऑटो पर जहां “देश जुमलों से नही चलेगा प्रधानमंत्री राहुल गांधी बनेगा” लिखा गया था, वहां पर पिक्सल की स्थिरता पूरी तस्वीर से अलग है. यह दिखाता है कि तस्वीर के उस हिस्से के साथ छेड़छाड़ हुई है.



हमने अपनी जांच के दौरान पाया कि ऑटो रिक्शा की यही तस्वीर दूसरे स्लोगन वाले शब्दों के साथ भी वायरल है.

एक फ़ेसबुक यूज़र ने ऑटो रिक्शा की प्लेट पर उत्तराखंड में पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने पर कटाक्ष किया था. हालांकि, यह तस्वीर पहली नज़र में ही एडिटेड नज़र आती है.

वहीं, देवराज सिंह मंदानी ने 16 जनवरी 2023 को एक ट्वीट किया था जिसमें यही तस्वीर शेयर की गई थी. उसमें ऑटो रिक्शा की प्लेट पर लिखा था – “जिन्दगी भर पैदल चलेगा तो भी, तु प्रधानमंत्री नहीं बन सकेगा”

हमने इस तस्वीर को भी डिजिटल फॉरेंसिक टूल की मदद से चेक किया लेकिन हमें कोई विसंगतियां नज़र नहीं आयी.

Error Level Analysis (ELA ) की मदद से तैयार की गई इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि पिक्सल की स्थिरता पूरी तरह से समान है. कहीं भी कोई हाईलाइट स्पॉट नज़र नहीं आता. यानी कि इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.


हमने दोनों ELA तस्वीरों के बीच तुलनात्मक विश्लेषण किया है. नीचे देखें.

पहली और दूसरी तस्वीर में स्पष्ट अंतर देखा जा सकता है.


हालांकि, बूम स्वतंत्र रूप से पता नहीं लगा सका कि असल तस्वीर कहां से और कब की है लेकिन हम स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि कांग्रेस नेताओं द्वारा शेयर की गई तस्वीर फोटोशॉप्ड है.

उत्तराखंड में दिखा 'प्रणाम' के आकार का बादल? नहीं, वीडियो एडिटेड है

Related Stories