HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

क्या पहलवानों के समर्थन में अरविंद केजरीवाल देंगे इस्तीफ़ा? फ़ैक्ट चेक

बूम ने पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

By - Sachin Baghel | 31 May 2023 4:43 PM IST

मीडिया में पहलवानों के विरोध प्रदर्शन से जुड़ी ख़बरें छाई हुई हैं. इसी सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक कथित बयान वायरल हो रहा है, जिसके मुताबिक़ अरविंद केजरीवाल पहलवानों के समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे, फिर भी अगर सरकार नहीं मानी तो वह देश छोड़कर कर भी जा सकते हैं.

इस बयान के साथ अरविंद केजरीवाल की एक तस्वीर वायरल है जिसमें वह पहलवानों के साथ खड़े हुए हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स इस बयान को वास्तविक मानकर शेयर कर रहे हैं. 

हालांकि, बूम ने पाया कि पहलवानों के आंदोलन से जोड़कर अरविन्द केजरीवाल के दावे से वायरल बयान फ़र्ज़ी है. 

ट्विटर पर 'आप राजस्थान' के हैंडल से अरविंद केजरीवाल की तस्वीर के साथ ब्रेकिंग बताते हुए कहा गया है कि, "पहलवानों के समर्थन में केजरीवाल देंगे दिल्ली के CM पद से इस्तीफा। फिर भी अगर सरकार नहीं मानी तो देश छोड़ कर भी जा सकते है."


(आर्काइव लिंक)

इसी दावे को दिल्ली बीजेपी के नेता कृष्ण गहलोत ने केजरीवाल को निशाना बनाते हुए ट्वीट किया है.


फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने पहलवानों के साथ खड़े नज़र आ रहे अरविन्द केजरीवाल की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, "पहलवानों के समर्थन में केजरीवाल देंगे दिल्ली के CM पद से इस्तीफा। फिर भी अगर सरकार नहीं मानी तो देश छोड़ कर भी जा सकते है."



 फ़ेसबुक पर इस दावे को केजरीवाल की तस्वीर के साथ कई अन्य यूज़र्स ने इसे शेयर किया है जिसे यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. 


फ़ैक्ट चेक 

बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से संबंधित कीवर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर सर्च किया, लेकिन अरविंद केजरीवाल के इस बयान को लेकर कोई रिपोर्ट नहीं मिली. इस वक्त पहलवानों से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं. अगर केजरीवाल ने ऐसा कोई भी बयान या घोषणा की होती तो निश्चित तौर पर यह मीडिया जगत में बड़ी ख़बर बनती.

इसके बाद, हमने AAP Rajasthan के ट्विटर अकाउंट को खंगाला. इसी हैंडल से सबसे पहले अरविंद केजरीवाल का बयान बताकर ट्वीट किया था.

बूम ने पाया AAP Rajasthan के नाम से यह एक पैरोडी (नकली) अकाउंट है. अकाउंट के बायो में स्पष्ट लिखा हुआ कि 'इसका किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है. सारे ट्वीट्स व्यंग्य और मनोरंजन के लिए हैं.'



इसके बाद, बूम ने आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ से संपर्क किया. उन्होंने बूम से पुष्टि की कि, "यह ख़बर पूरी तरह ग़लत है, वायरल दावे में कोई सच्चाई नहीं है." 

पीली जर्सी में भीड़ की असंबंधित तस्वीरें व वीडियो अहमदाबाद में जमा हुए CSK के फैन्स की बताकर वायरल


Tags:

Related Stories