पीली जर्सी में भीड़ की असंबंधित तस्वीरें व वीडियो अहमदाबाद में जमा हुए CSK के फैन्स की बताकर वायरल
बूम ने पाया वायरल तस्वीरें और वीडियो का अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल के फाइनल और चेन्नई सुपर किंग्स से कोई सम्बन्ध नहीं है.
28 मई 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना था लेकिन अत्यधिक बारिश होने के कारण मैच को अगले दिन यानी 29 मई 2023 के लिए टाल दिया गया. दर्शकों को निराश होकर लौटना पड़ा. इसी सन्दर्भ में कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स भीड़ की तस्वीरें और वीडियों शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि अहमदाबाद में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के इतने फैन्स आये थे मैच देखने की सड़कें पीली हो गयीं. स्टेडियम में सिर्फ पीला रंग ही दिख रहा था.
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं और टीम की ड्रेस पीले रंग की है.
बूम ने पाया वायरल तस्वीरें और वीडियो असंबंधित हैं, इनका अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल फाइनल से कोई सम्बन्ध नहीं है.
अहमदाबाद में आईपीएल का फाइनल देखने के लिए जुटी भीड़ की बताकर इंडिया.कॉम ने एक वायरल तस्वीर को अपनी रिपोर्ट में जगह दी है.
एशियानेट न्यूज़ तमिल ने भी दो वायरल तस्वीरों को आईपीएल से जोड़कर 28 मई 2023 के आर्टिकल में प्रकाशित किया है.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने तीन तस्वीरें और उनमें दिख रहे लोगों को सीएसके (CSK) के फैन्स की बताते हुए पोस्ट की हैं.
फ़ेसबुक पर अन्य कई यूज़र्स ने इस तरह की तस्वीरों को CSK फैंस की बताते हुए पोस्ट की हैं जिन्हें यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
ट्विटर पर एक यूज़र ने CSK के फैन्स की बताकर वीडियो शेयर की जिसमें स्टेडियम के भीतर पीले रंग के कपड़ें पहने दर्शकों की भारी भीड़ नज़र आ रही है.
आर्काइव वर्जन यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो सीएनएन ट्रेवल (CNN Travel) की 25 दिसंबर 2016 की फोटो रिपोर्ट में वायरल तस्वीर मिली. तस्वीर को इथिओपियन टूरिज्म आर्गेनाईजेशन के सौजन्य से इस्तेमाल किया गया था. रिपोर्ट में यह तस्वीर इथिओपिया के अदीस अबाबा में 'वार्षिक ग्रेट इथियोपियन रन' की बताई गई है.
वायरल तस्वीर और सीएनएन की तस्वीर में समानताएं देखने के लिए नीचे हमने उनकी तुलना की है.
इसके बाद बूम ने दूसरी तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो 'न्यू मंडल' (New Mandala) नामक वेबसाइट पर 8 दिसंबर 2012 की रिपोर्ट में एक तस्वीर मिली जो हूबहू वायरल तस्वीर के समान थी. रिपोर्ट के मुताबिक, यह तस्वीर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में राजा भूमिबोल के जन्मदिन के अवसर इकठ्ठी हुई भीड़ की है.
इस इवेंट को अलजज़ीरा ने भी कवर किया था, 5 दिसंबर 2012 की वीडियो रिपोर्ट में भी यह दृश्य देखा जा सकता है.
एक अन्य तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर स्पेनिश न्यूज़ एजेंसी 'EFE' द्वारा 27 मई 2023 को ट्वीट की गई एक तस्वीर मिली, जो हूबहू वायरल तस्वीर जैसी है. तस्वीर के साथ कैप्शन था, 'ग्रैन कैनरिया स्टेडियम के बाहर हजारों प्रशंसकों ने यूडी लास पालमास (UD Las Palmas) का स्वागत किया.'
इस तस्वीर को अन्य स्पेनिश मीडिया ने भी LaLiga लीग के दौरान ग्रैन कैनरिया स्टेडियम के बाहर का बताते हुए प्रकाशित किया है.
इसके बाद हमने स्टेडियम के भीतर की बताकर वायरल वीडियो की पड़ताल की. वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर वीडियो में नज़र आ रहे झंडे किसी भी आईपीएल टीम के नहीं थे बल्कि उनपर 'BVB' छपा हुआ था. वायरल वीडियो में दिख रहे एडवर्टाइजमेंट बोर्ड भी आईपीएल में दिखने वाले एडवर्टाइजमेंट से अलग थे.
सोशल मीडिया खंगालने पर ट्विटर पर एक वीडियो मिला जिसे SPORT1 के रिपोर्टर पैट्रिक बेर्गेर ने 27 मई 2023 को ट्वीट किया था. यह वायरल वीडियो के बिलकुल समान था. पैट्रिक बेर्गेर ने इसे #BVB के साथ ट्वीट किया था. कहीं भी आईपीएल या चेन्नई सुपर किंग्स का कोई जिक्र नहीं था.
इंटरनेट पर पड़ताल की तो पाया कि बॉरूसिया डॉर्टमंड जिसका पूरा नाम बॉलस्पिलवेरिन बोरूसिया है, इसके शार्ट फॉर्म के लिए 'BVB' का इस्तेमाल करते हैं. यह एक जर्मन पेशेवर स्पोर्ट्स क्लब जो पुरुषों की पेशेवर फुटबॉल टीम के लिए मशहूर है. यह क्लब जर्मन फुटबॉल लीग हैबुंडेसलिगा में खेलता है.
इसके बाद बूम ने बॉरूसिया डॉर्टमंड (BVB) का ट्विटर प्रोफाइल खंगाली तो वायरल वीडियो के समान वीडियो 27 मई 2023 को ट्वीट की हुई मिली. इस वीडियो और वायरल वीडियो में नज़र आ रहे झंडे और स्टेडियम की बनावट बिलकुल एक समान है.
उपरोक्त जांच से स्पष्ट होता है कि वायरल तस्वीरें और वीडियो का अहमदाबाद में हो रहे आईपीएल फाइनल और चेन्नई सुपर किंग्स से कोई सम्बन्ध नहीं है.
मुस्लिम बाप-बेटी और मां-बेटे की शादी के फ़र्ज़ी दावे से पुरानी तस्वीर वायरल