Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फ़ैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फ़ास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • रोज़मर्रा
      • वेब स्टोरीज़
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फ़ैक्ट चेक-icon
        फ़ैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फ़ास्ट चेक-icon
        फ़ास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • रोज़मर्रा-icon
        रोज़मर्रा
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • Home
      • फ़ैक्ट चेक
      • पीली जर्सी में भीड़ की असंबंधित...
      फ़ैक्ट चेक

      पीली जर्सी में भीड़ की असंबंधित तस्वीरें व वीडियो अहमदाबाद में जमा हुए CSK के फैन्स की बताकर वायरल

      बूम ने पाया वायरल तस्वीरें और वीडियो का अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल के फाइनल और चेन्नई सुपर किंग्स से कोई सम्बन्ध नहीं है.

      By - Sachin Baghel | 29 May 2023 1:17 PM GMT
      • Facebook
      • Twitter
      • Whatsapp
      • Telegram
      • Linkedin
      • Email
      • Print
      • link
      • Facebook
      • Twitter
      • Whatsapp
      • Telegram
      • Linkedin
      • Email
      • Print
      • link
      • Facebook
      • Twitter
      • Whatsapp
      • Telegram
      • Linkedin
      • Email
      • Print
      • link
    • पीली जर्सी में भीड़ की असंबंधित तस्वीरें व वीडियो अहमदाबाद में जमा हुए CSK के फैन्स की बताकर वायरल

      28 मई 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना था लेकिन अत्यधिक बारिश होने के कारण मैच को अगले दिन यानी 29 मई 2023 के लिए टाल दिया गया. दर्शकों को निराश होकर लौटना पड़ा. इसी सन्दर्भ में कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स भीड़ की तस्वीरें और वीडियों शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि अहमदाबाद में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के इतने फैन्स आये थे मैच देखने की सड़कें पीली हो गयीं. स्टेडियम में सिर्फ पीला रंग ही दिख रहा था.

      गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं और टीम की ड्रेस पीले रंग की है.

      बूम ने पाया वायरल तस्वीरें और वीडियो असंबंधित हैं, इनका अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल फाइनल से कोई सम्बन्ध नहीं है.

      अहमदाबाद में आईपीएल का फाइनल देखने के लिए जुटी भीड़ की बताकर इंडिया.कॉम ने एक वायरल तस्वीर को अपनी रिपोर्ट में जगह दी है.



      एशियानेट न्यूज़ तमिल ने भी दो वायरल तस्वीरों को आईपीएल से जोड़कर 28 मई 2023 के आर्टिकल में प्रकाशित किया है.

      फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने तीन तस्वीरें और उनमें दिख रहे लोगों को सीएसके (CSK) के फैन्स की बताते हुए पोस्ट की हैं.



      फ़ेसबुक पर अन्य कई यूज़र्स ने इस तरह की तस्वीरों को CSK फैंस की बताते हुए पोस्ट की हैं जिन्हें यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

      ट्विटर पर एक यूज़र ने CSK के फैन्स की बताकर वीडियो शेयर की जिसमें स्टेडियम के भीतर पीले रंग के कपड़ें पहने दर्शकों की भारी भीड़ नज़र आ रही है.

      Narendra Modi stadium is all set to host IPL 2023 Final tomorrow

      Unreal craze of MS Dhoni in the stadium today before the match🔥🔥pic.twitter.com/kv6kEXiySi

      — RK (@MahiG0AT07) May 27, 2023


      आर्काइव वर्जन यहां देखें.


      फ़ैक्ट चेक

      बूम ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो सीएनएन ट्रेवल (CNN Travel) की 25 दिसंबर 2016 की फोटो रिपोर्ट में वायरल तस्वीर मिली. तस्वीर को इथिओपियन टूरिज्म आर्गेनाईजेशन के सौजन्य से इस्तेमाल किया गया था. रिपोर्ट में यह तस्वीर इथिओपिया के अदीस अबाबा में 'वार्षिक ग्रेट इथियोपियन रन' की बताई गई है.



      वायरल तस्वीर और सीएनएन की तस्वीर में समानताएं देखने के लिए नीचे हमने उनकी तुलना की है.



      इसके बाद बूम ने दूसरी तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो 'न्यू मंडल' (New Mandala) नामक वेबसाइट पर 8 दिसंबर 2012 की रिपोर्ट में एक तस्वीर मिली जो हूबहू वायरल तस्वीर के समान थी. रिपोर्ट के मुताबिक, यह तस्वीर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में राजा भूमिबोल के जन्मदिन के अवसर इकठ्ठी हुई भीड़ की है.



      इस इवेंट को अलजज़ीरा ने भी कवर किया था, 5 दिसंबर 2012 की वीडियो रिपोर्ट में भी यह दृश्य देखा जा सकता है.




      एक अन्य तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर स्पेनिश न्यूज़ एजेंसी 'EFE' द्वारा 27 मई 2023 को ट्वीट की गई एक तस्वीर मिली, जो हूबहू वायरल तस्वीर जैसी है. तस्वीर के साथ कैप्शन था, 'ग्रैन कैनरिया स्टेडियम के बाहर हजारों प्रशंसकों ने यूडी लास पालमास (UD Las Palmas) का स्वागत किया.'

      #EFEfotos | 🔥 Empujón hacia Primera. Miles de aficionados han recibido a la UD Las Palmas en el exterior del estadio de Gran Canaria. #LaLigaSmartBank pic.twitter.com/lwZo0pAt9k

      — EFE Deportes (@EFEdeportes) May 27, 2023


      इस तस्वीर को अन्य स्पेनिश मीडिया ने भी LaLiga लीग के दौरान ग्रैन कैनरिया स्टेडियम के बाहर का बताते हुए प्रकाशित किया है.

      इसके बाद हमने स्टेडियम के भीतर की बताकर वायरल वीडियो की पड़ताल की. वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर वीडियो में नज़र आ रहे झंडे किसी भी आईपीएल टीम के नहीं थे बल्कि उनपर 'BVB' छपा हुआ था. वायरल वीडियो में दिख रहे एडवर्टाइजमेंट बोर्ड भी आईपीएल में दिखने वाले एडवर्टाइजमेंट से अलग थे.

      सोशल मीडिया खंगालने पर ट्विटर पर एक वीडियो मिला जिसे SPORT1 के रिपोर्टर पैट्रिक बेर्गेर ने 27 मई 2023 को ट्वीट किया था. यह वायरल वीडियो के बिलकुल समान था. पैट्रिक बेर्गेर ने इसे #BVB के साथ ट्वीट किया था. कहीं भी आईपीएल या चेन्नई सुपर किंग्स का कोई जिक्र नहीं था.

      #BVB- Stimmung? Stimmt schon mal … ⚫️🟡 @SPORT1 pic.twitter.com/QkdNYGvNNL

      — Patrick Berger (@berger_pj) May 27, 2023

      इंटरनेट पर पड़ताल की तो पाया कि बॉरूसिया डॉर्टमंड जिसका पूरा नाम बॉलस्पिलवेरिन बोरूसिया है, इसके शार्ट फॉर्म के लिए 'BVB' का इस्तेमाल करते हैं. यह एक जर्मन पेशेवर स्पोर्ट्स क्लब जो पुरुषों की पेशेवर फुटबॉल टीम के लिए मशहूर है. यह क्लब जर्मन फुटबॉल लीग हैबुंडेसलिगा में खेलता है.

      इसके बाद बूम ने बॉरूसिया डॉर्टमंड (BVB) का ट्विटर प्रोफाइल खंगाली तो वायरल वीडियो के समान वीडियो 27 मई 2023 को ट्वीट की हुई मिली. इस वीडियो और वायरल वीडियो में नज़र आ रहे झंडे और स्टेडियम की बनावट बिलकुल एक समान है.

      ♾️ „Und wir werden immer Borussen sein, es gibt nie nie nie einen anderen Verein…“ pic.twitter.com/1CQe0Me6a2

      — Borussia Dortmund (@BVB) May 27, 2023


      उपरोक्त जांच से स्पष्ट होता है कि वायरल तस्वीरें और वीडियो का अहमदाबाद में हो रहे आईपीएल फाइनल और चेन्नई सुपर किंग्स से कोई सम्बन्ध नहीं है.

      मुस्लिम बाप-बेटी और मां-बेटे की शादी के फ़र्ज़ी दावे से पुरानी तस्वीर वायरल

      Tags

      Mahendra Singh DhoniChennai Super KingsIPL2023AhmedabadFact Check
      Read Full Article
      Claim :   अहमदाबाद में उमड़ा CSK के फैन्स का हुजूम
      Claimed By :  Facebook User
      Fact Check :  False
      • Facebook
      • Twitter
      • Whatsapp
      • Telegram
      • Linkedin
      • Email
      • Print
      • link
      • Facebook
      • Twitter
      • Whatsapp
      • Telegram
      • Linkedin
      • Email
      • Print
      • link
      • Facebook
      • Twitter
      • Whatsapp
      • Telegram
      • Linkedin
      • Email
      • Print
      • link
      Next Story
      • Facebook
      • Twitter
      • Whatsapp
      • Telegram
      • Linkedin
      • Email
      • link
      • Facebook
      • Twitter
      • Whatsapp
      • Telegram
      • Linkedin
      • Email
      • link
      • Facebook
      • Twitter
      • Whatsapp
      • Telegram
      • Linkedin
      • Email
      • link
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!