HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

दीपिका पादुकोण की 3 साल पुरानी फ़ोटो को 'पठान' विवाद से जोड़कर शेयर किया गया

बूम ने पाया कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की यह तस्वीर साल 2019 की है और इसका हालिया 'पठान' विवाद से कोई लेना-देना नहीं है.

By - Mohammad Salman | 6 Jan 2023 12:52 PM GMT

सोशल मीडिया पर 'पठान' विवाद के बीच अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल है. इस तस्वीर में दीपिका नारंगी रंग की हील्स पहने नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर को हाल के दिनों की बताकर शेयर किया जा रहा है. साथ ही दावा किया जा रहा है कि दीपिका इस तस्वीर के द्वारा दक्षिणपंथी समूहों को 'जला' रही हैं.

हालांकि, बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर कांस फ़िल्म फेस्टिवल 2019 की है, और इसका हालिया 'पठान' फ़िल्म को लेकर जारी विवाद से कोई लेना-देना नहीं है.

शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत फ़िल्म 'पठान' अपनी रिलीज़ से पहले ही कई दक्षिणपंथी समूहों के निशाने पर है. दरअसल, हाल ही में 'पठान' का एक गाना 'बेशरम रंग' रिलीज़ हुआ था. इस गाने के एक सीन में दीपिका नारंगी रंग की बिकिनी पहने हुए नज़र आई थीं. कई हिंदूवादी संगठनों ने आरोप लगाया था कि दीपिका ने 'भगवा बिकिनी' पहनकर हिन्दुओं की भावनाओं को आहत किया है. वायरल तस्वीर इसी पृष्टभूमि में शेयर की जा रही है.

गौरतलब है कि दक्षिणपंथी समूह लंबे समय से फिल्म 'पठान' फ़िल्म का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं.

इस तस्वीर को फ़ेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन दिया, "अब क्या होगा दीपिका अंधभक्तों को जलाने से बाज नहीं आ रही हैं."


पोस्ट यहां देखें.

इसी दावे के साथ वायरल तस्वीर को फ़ेसबुक पर बड़ी संख्या में शेयर किया गया है.

देवी सरस्वती की तस्वीर को लात मारने वाला व्यक्ति मुस्लिम नहीं, हिन्दू है

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च की मदद से खोजना शुरू किया, तो हमें यह इंडिया टुडे की साल 2019 की एक रिपोर्ट में मिली.

17 मई 2019 को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि दीपिका पादुकोण ने कांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2019 के दूसरे दिन प्लंजिंग नेकलाइन वाला पिंटस्ट्राइप व्हाइट और ब्लू पावर सूट पहना था. उन्होंने अपने लुक को नियॉन ऑरेंज पंप्स (एक तरह की हील्स) के साथ पेयर किया था.



इस रिपोर्ट में दीपिका पादुकोण की वही तस्वीर मौजूद है जिसे हाल के दिनों की बताकर शेयर किया जा रहा है.

इस रिपोर्ट में मौजूद तस्वीर को असल में दीपिका पादुकोण के इंस्टाग्राम अकाउंट से लिया गया था. चूंकि साल 2021 में, दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट के सभी पोस्ट्स को डिलीट कर दिया था.

हमें अपनी जांच के दौरान वायरल तस्वीर इंडियन एक्सप्रेस की साल 2019 की रिपोर्ट में भी मिली.


हमारी अब तक की जांच से स्पष्ट हो जाता है कि नारंगी रंग की हील्स पहने दीपिका पादुकोण की वायरल तस्वीर हाल के दिनों की नहीं बल्कि मई 2019 की है.

घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई दुर्घटना का ये वीडियो पुराना है

Related Stories