HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

एक मृत फ़िलिस्तीनी बच्चे का वीडियो खिलौने वाली गुड़िया होने के झूठे दावे के साथ वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो मुहम्मद हानी अल-ज़हर नाम के पांच महीने से कम के एक बच्चे का है, जिसकी इज़राइली हवाई हमले में मौत हो गई है.

By -  Anmol Alphonso |

6 Dec 2023 5:29 AM GMT

सोशल मीडिया पर सफेद चादर में लिपटी एक छोटी बच्ची के दो वीडियो काफ़ी वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो जिसमें व्यक्ति ने बच्ची को गोद में लिया हुआ है और अपने कॉलर में माइक भी लगाया हुआ है, लोगों से कुछ कहते हुए दिखाई दे रहा है. वहीं एक अन्य वीडियो में किसी एक महिला ने बच्ची को गोद में लिया हुआ है. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह कोई इंसानी बच्चा नहीं बल्कि एक प्लास्टिक की खिलौने वाली गुड़िया है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में मुहम्मद हानी अल-ज़हर नाम का पांच महीने से कम उम्र का मृत बच्चा है. जिसे ग़जा के दीर अल-बलाह पर इज़राइली हवाई हमले के बाद उसके मां अस्माहन अत्तिया अल-ज़हर और दादा अत्तिया अबू अमरा द्वारा अल-अक्सा शहीद अस्पताल लाया गया था.

ग़ौरतलब है कि शुक्रवार को इज़राइल और आतंकवादी समूह हमास के बीच एक सप्ताह का संघर्ष विराम समाप्त होने के बाद इज़राइल ने फिर से ग़जा पर बमबारी शुरू कर दी है. द गार्जियन की एक रिपोर्ट में ग़जा अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि लड़ाई फिर से शुरू होने के बाद से लगभग 184 ोग ारे गए ैं. 7 अक्टूबर को संघर्ष शुरू होने के बाद से ग़जा में अब तक 15,000 से अधिक फिलिस्तीनी लोग मारे गए हैं. वहीं 1,200 से अधित इज़राइली की मौत हुई है.

प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक ूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "यह गाजा के दरिंदे सिलिकॉन की गुड़िया के साथ फोटो शूट करते हैं उसे कफन में लपेटकर दुनिया की सहानुभूति लेने की कोशिश करते हैं इसमें गुड़िया के मुंह से कफन हट गया तो पोल खुल गई"




एक दक्षिणपंथी X ूज़र ने लिखा (हिंदी अनुवादित), "वह एक प्लास्टिक/खिलौने का बच्चा है. प्रचार की पराकाष्ठा 😭"


इज़राइली समाचार आउटलेट द जेरूसलम पोस्ट ने भी वायरल वीडियो में शव एक खिलोने वाली गुड़िया होने के इसी दावे के साथ वीडियो को शेयर किया है.


फैक्ट चेक

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में मुहम्मद हानी अल-ज़हर नाम का पांच महीने से कम उम्र का मृत बच्चा है. जिसे ग़जा के दीर अल-बलाह पर इज़राइली हवाई हमले के बाद उसके मां अस्माहन अत्तिया अल-ज़हर और दादा अत्तिया अबू अमरा द्वारा अल-अक्सा शहीद अस्पताल लाया गया था.

दावे की पड़ताल के लिए हमने एक वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे वाटरमार्क 'hani aburezeq' को गूगल पर सर्च किया. हमें फ़िलिस्तीनी पत्रकार hani.aburezeq का वेरिफ़ाइड इंस्टाग्राम अंकाउट मिला. उन्होंने 4 दिन पहले यह वीडियो शेयर की थी.

Full View

हमने अन्य दूसरे वीडियो में दिखाई दे रहे वॉटरमार्क 'omar_aldirawi' को भी गूगल पर सर्च किया. हमें फ़िलिस्तीनी पत्रकार औमर अल्दिरावी का वेरिफ़ाइड इंस्टाग्राम अंकाउट मिला. उन्होंने 4 दिन पहले यह वीडियो शेयर की थी. अल्दिरावी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा (हिंदी अनुवादित), , "एक माँ ने अपने शहीद बच्चे को विदाई दी, जो 5 महीने से अधिक का नहीं था. आज सुबह संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद. "

Full View

औमर अल्दिरावी के इंस्टाग्राम अंकाउट पर शव को लिए एक आदमी वाला दूसरा वीडियो भी शेयर किया गया है.

हमें Getty Images पर उसी मृत बच्चे की कई अन्य तस्वीरें भी मिलीं, जिनका क्रेडिट फोटो जर्नलिस्ट Ali Jadallah / Anadolu को दिया गया है. Anadolu तुर्की सरकार द्वारा संचालित एक न्यूज़ एजेंसी है.

तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, ''1 दिसंबर 2023 को दीर अल-बलाह, ग़जा में संघर्ष विराम के बाद इज़राइली हवाई हमले के बाद मुहम्मद हानी अल-ज़हर नाम के 5 महीने के फ़िलिस्तीनी बच्चे का शव उसकी मां अस्माहन अत्तिया अल-ज़हर और दादा अत्तिया अबू अमरा द्वारा अल-अक्सा शहीद अस्पताल में लाया गया. ग़जा में अस्थायी संघर्ष विराम के खत्म होने के 3 घंटे के अंदर 32 फ़िलिस्तीनी मारे गए."

वायरल वीडियो में बच्चे के शव को लिए मां और दादा की तस्वीरें भी नीचे दी गई तस्वीरों में दिख रहे लोगों से मेल खाती हैं.



हमने उन वायरल तस्वीरों और वीडियोज का भी फै़क्ट चेक किया था, जिसमें फ़िलिस्तीनी लोगों पर ग़जा में अपने घायल होने, या फिर मरने का झूठा नाटक करने का दावा किया गया था, जिसे इज़राइल के अधिकारिक X अकांउट द्वारा भी शेयर किया गया था.

Related Stories