सोशल मीडिया पर सफेद चादर में लिपटी एक छोटी बच्ची के दो वीडियो काफ़ी वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो जिसमें व्यक्ति ने बच्ची को गोद में लिया हुआ है और अपने कॉलर में माइक भी लगाया हुआ है, लोगों से कुछ कहते हुए दिखाई दे रहा है. वहीं एक अन्य वीडियो में किसी एक महिला ने बच्ची को गोद में लिया हुआ है. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह कोई इंसानी बच्चा नहीं बल्कि एक प्लास्टिक की खिलौने वाली गुड़िया है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में मुहम्मद हानी अल-ज़हर नाम का पांच महीने से कम उम्र का मृत बच्चा है. जिसे ग़जा के दीर अल-बलाह पर इज़राइली हवाई हमले के बाद उसके मां अस्माहन अत्तिया अल-ज़हर और दादा अत्तिया अबू अमरा द्वारा अल-अक्सा शहीद अस्पताल लाया गया था.
ग़ौरतलब है कि शुक्रवार को इज़राइल और आतंकवादी समूह हमास के बीच एक सप्ताह का संघर्ष विराम समाप्त होने के बाद इज़राइल ने फिर से ग़जा पर बमबारी शुरू कर दी है. द गार्जियन की एक रिपोर्ट में ग़जा अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि लड़ाई फिर से शुरू होने के बाद से लगभग 184 लोग मारे गए हैं. 7 अक्टूबर को संघर्ष शुरू होने के बाद से ग़जा में अब तक 15,000 से अधिक फिलिस्तीनी लोग मारे गए हैं. वहीं 1,200 से अधित इज़राइली की मौत हुई है.
प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "यह गाजा के दरिंदे सिलिकॉन की गुड़िया के साथ फोटो शूट करते हैं उसे कफन में लपेटकर दुनिया की सहानुभूति लेने की कोशिश करते हैं इसमें गुड़िया के मुंह से कफन हट गया तो पोल खुल गई"
फैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में मुहम्मद हानी अल-ज़हर नाम का पांच महीने से कम उम्र का मृत बच्चा है. जिसे ग़जा के दीर अल-बलाह पर इज़राइली हवाई हमले के बाद उसके मां अस्माहन अत्तिया अल-ज़हर और दादा अत्तिया अबू अमरा द्वारा अल-अक्सा शहीद अस्पताल लाया गया था.
दावे की पड़ताल के लिए हमने एक वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे वाटरमार्क 'hani aburezeq' को गूगल पर सर्च किया. हमें फ़िलिस्तीनी पत्रकार hani.aburezeq का वेरिफ़ाइड इंस्टाग्राम अंकाउट मिला. उन्होंने 4 दिन पहले यह वीडियो शेयर की थी.
हमने अन्य दूसरे वीडियो में दिखाई दे रहे वॉटरमार्क 'omar_aldirawi' को भी गूगल पर सर्च किया. हमें फ़िलिस्तीनी पत्रकार औमर अल्दिरावी का वेरिफ़ाइड इंस्टाग्राम अंकाउट मिला. उन्होंने 4 दिन पहले यह वीडियो शेयर की थी. अल्दिरावी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा (हिंदी अनुवादित), , "एक माँ ने अपने शहीद बच्चे को विदाई दी, जो 5 महीने से अधिक का नहीं था. आज सुबह संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद. "
औमर अल्दिरावी के इंस्टाग्राम अंकाउट पर शव को लिए एक आदमी वाला दूसरा वीडियो भी शेयर किया गया है.
हमें Getty Images पर उसी मृत बच्चे की कई अन्य तस्वीरें भी मिलीं, जिनका क्रेडिट फोटो जर्नलिस्ट Ali Jadallah / Anadolu को दिया गया है. Anadolu तुर्की सरकार द्वारा संचालित एक न्यूज़ एजेंसी है.
तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, ''1 दिसंबर 2023 को दीर अल-बलाह, ग़जा में संघर्ष विराम के बाद इज़राइली हवाई हमले के बाद मुहम्मद हानी अल-ज़हर नाम के 5 महीने के फ़िलिस्तीनी बच्चे का शव उसकी मां अस्माहन अत्तिया अल-ज़हर और दादा अत्तिया अबू अमरा द्वारा अल-अक्सा शहीद अस्पताल में लाया गया. ग़जा में अस्थायी संघर्ष विराम के खत्म होने के 3 घंटे के अंदर 32 फ़िलिस्तीनी मारे गए."
वायरल वीडियो में बच्चे के शव को लिए मां और दादा की तस्वीरें भी नीचे दी गई तस्वीरों में दिख रहे लोगों से मेल खाती हैं.