सोशल मीडिया पर दैनिक भास्कर के लोगो के साथ एक ग्राफ़िक खूब वायरल हो रहा है जिसमें यूके के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तस्वीर मौजूद हैं. ग्राफ़िक में दावा किया जा रहा कि ऋषि सुनक ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तारीफ़ करते हुए कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए भारत को मनमोहन सिंह जैसा प्रधानमंत्री की जरूरत है.
बूम को दैनिक भास्कर ने बताया कि वायरल ग्राफ़िक फ़र्ज़ी है, दैनिक भास्कर ने इस तरह के किसी ग्राफ़िक का इस्तेमाल नहीं किया है.
भाई-बहन के अनैतिक प्रेम का स्क्रिप्टेड वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने ग्राफ़िक को शेयर करते हुए लिखा,'अरे ऋषि तो मोदी विरोधी निकले 😄 भारत को सही दिशा और दशा देने कमज़ोर गिरती अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए मनमोहन सिंह जैसे प्रधानमंत्री की आवश्यकता है:-ऋषि सुनक'
फ़ेसबुक पर यह ग्राफ़िक बहुत वायरल है. जिसे यहां देखा जा सकता है.
ट्विटर पर भी यह ग्राफ़िक काफ़ी वायरल है, इसे कई वेरीफ़ाइड हैन्डल ने भी शेयर किया है.
आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल ग्राफ़िक को गूगल रीवर्स इमेज सर्च किया लेकिन ग्राफ़िक की पुष्टि करती हुई कोई रिपोर्ट नहीं मिली. 'द हिन्दू' की 27 अक्टूबर 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूके के नए पीएम ऋषि सुनक से बात की और दोनों के बीच भारत-यूके व्यापार समझौतों के संदर्भ में बातचीत हुई. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारें में ऋषि सुनक का कोई बयान नहीं मिला.
इसके बाद बूम ने दैनिक भास्कर के सोशल मीडिया हैन्डल्स को खंगाला तो ट्विटर पर 25 अक्टूबर 2022 को वायरल ग्राफ़िक से मिलता-जुलता ग्राफ़िक मिला जिसमें ऋषि सुनक और मनमोहन सिंह की तस्वीरें हू-ब-हू हैं लेकिन कैप्शन अलग है.
इसके बाद बूम ने दैनिक भास्कर डिजिटल के राष्ट्रीय संपादक प्रसून मिश्रा को इस वायरल ग्राफ़िक के संदर्भ में मेल किया तो उन्होंने जवाब देते हुए लिखा,'ये भास्कर का ग्राफ़िक कंटेंट नहीं है. कम से कम डिजिटल ने तो इसका इस्तेमाल नहीं किया है'.
बूम ने और अधिक पुख्ता करने के लिए दैनिक भास्कर के नेशनल रेपोर्टिंग हेड अंकित फ्रांसिस से बात की. उन्होंने बताया कि 'ये ग्राफ़िक फ़ेक है, दैनिक भास्कर ने इस तरह का कोई कंटेन्ट प्रकाशित नहीं किया है.'
गौरतलब है कि ऋषि सुनक यूके के पहले हिन्दू प्रधानमंत्री हैं. ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत में सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई तरह के दावे वायरल हो रहे हैं. बूम ने इस सप्ताह ऋषि सुनक को लेकर अनेक फ़ैक्ट चेक किए हैं जिन्हें यहां, यहां और यहां पढ़ सकते हैं.
सुदर्शन न्यूज़ ने मिलावटी मिठाईयों के बारे में फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावा किया