भाई-बहन के अनैतिक प्रेम का स्क्रिप्टेड वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों युवक युवती कलाकार है, जो स्क्रिप्टेड वीडियोज बनाते हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती अपने साथ मौजूद युवक को अपना भाई बताकर उससे शादी करने की बात कहती हुई दिखाई दे रही है. साथ ही वह कैमरे के सामने आकर लोगों से इस संबंध में राय भी मांग रही है.
वायरल हो रहा वीडियो करीब 11 सेकेंड का है, जिसमें काले कपड़े पहनी एक युवती एक युवक के साथ खड़ी है. "युवती उस युवक को भाईजान बताते हुए यह कह रही है कि मैं इन से प्यार करती हूं और शादी करना चाहती हूं लेकिन हमारे अब्बू अम्मी नहीं मान रहे हैं. इसलिए आप लोग बताएं कि हम क्या करें."
बेटी के साथ कुकर्म की बात स्वीकारते व्यक्ति का यह वीडियो पाकिस्तान का है
इस वीडियो को सोशल मीडिया ख़ासकर फ़ेसबुक और ट्विटर पर काफ़ी शेयर किया गया है.
दक्षिणपंथी न्यूज़ चैनल सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार अभय प्रताप सिंह समेत कई ट्विटर यूज़र ने मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधने के बहाने से इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में बोली गई बात "भाईजान से शादी करना चाहती हूं, अम्मी-अब्बू नहीं मान रहे" को बतौर कैप्शन शामिल किया गया है.
वहीं फ़ेसबुक पर भी इस वीडियो को एक ख़ास कैप्शन के साथ काफ़ी शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है "घर का मामला है पगली, बाहर क्यो ला रही है".
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले उसके कई कीफ़्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया, लेकिन हमें कोई ख़ास जानकारी हासिल नहीं हुई. इसके बाद हमने वीडियो में दिख रहे दृश्य से संबंधित कीवर्ड की मदद से भी गूगल सर्च किया लेकिन वीडियो के बारें में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी.
चूंकि यह वीडियो दिखने में स्क्रिप्टेड प्रतीत हो रहा था और हमने पिछले दिनों कई ऐसे स्क्रिप्टेड वीडियोज का फ़ैक्ट चेक किया है जिसे असल मानकर फ़ेसबुक पर शेयर किया जा रहा था. उस दौरान हमने कई यूट्यूब चैनल और फ़ेसबुक पेज का पता लगाया था जो इस तरह के स्क्रिप्टेड वीडियो बनाते हैं. इसलिए हमने इस वीडियो की जांच के लिए स्क्रिप्टेड वीडियोज बनाने वाले सोशल मीडिया पेजों को खंगालना शुरू किया.
इसी दौरान हमने विक्रम मिश्रा नाम के यूट्यूब पेज को खंगाला तो हमें इस चैनल पर मौजूद कई वीडियोज में वह युवक दिखाई दिया जो वायरल वीडियो में भी मौजूद है. इसके बाद जब हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाया तो हमें इसी चैनल पर 13 सितंबर 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो में दिख रहे युवक और युवती मौजूद हैं. इतना ही नहीं दोनों ने वही कपड़े भी पहने हुए हैं, जो वायरल वीडियो में भी देखे जा सकते हैं.
यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो के टाइटल में कॉमेडी और फनी टैग भी मौजूद है, जो इस बात की तस्दीक करते हैं कि यह एक कॉमेडी वीडियो है ना कि असल वीडियो. इतना ही नहीं हमें इस दौरान चैनल के कई और वीडियोज में भी वे दोनों युवक और युवती देखने को मिले. आप इसे नीचे मौजूद फ़ोटो से समझ सकते हैं.
जब हमने उन वीडियोज को देखा तो पाया कि ये लोग किसी वीडियो में ख़ुद को भाई बहन तो किसी में खुद को प्रेमी प्रेमिका बता रहे है. इतना ही नहीं वायरल वीडियो में दिख रहा युवक अन्य वीडियोज में अलग अलग किरदार में नज़र आ रहा है. इसलिए हमारी जांच में यह साफ़ हो गया कि वायरल वीडियो में दोनों युवक और युवती कलाकार हैं, जो कॉमेडी वीडियो बनाते हैं. अपनी जांच के दौरान हमने पाया कि यह चैनल अश्लील कॉमेडी वाले वीडियोज बनाता है. हालांकि इस दौरान हमें वायरल वीडियो विक्रम मिश्रा नाम के इस चैनल पर नहीं मिला.
अर्धनग्न अवस्था में डांस करते व्यक्ति का वीडियो ऋषि सुनक के रूप में वायरल