फैक्ट चेक

शाहरुख़ खान के जन्मदिन की पुरानी तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

यूज़र्स तस्वीर शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह भीड़ किसी शहीद की अंत्येष्टि पर इकट्ठी नहीं हुई बल्कि 'नशेड़ी' की ज़मानत पर खुशियां मना रही है.

By - Mohammad Salman | 3 Nov 2021 7:08 PM IST

शाहरुख़ खान के जन्मदिन की पुरानी तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) को अपने फैंस का अभिवादन करते दिखाती तस्वीर ग़लत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा है कि शाहरुख़ अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ज़मानत (Bail) मिलने पर घर के बाहर जमा भीड़ को धन्यवाद कर रहे हैं. यूज़र्स तस्वीर शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह भीड़ किसी शहीद की अंत्येष्टि पर इकट्ठी नहीं हुई बल्कि 'नशेड़ी' की ज़मानत पर खुशियां मना रही है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है. तस्वीर हालिया नहीं बल्कि सालों पुरानी है.

एक बस्ती में लगी भीषण आग का पुराना वीडियो त्रिपुरा बताकर वायरल

3 अक्टूबर, 2021 को कथित ड्रग मामले में बेटे आर्यन खान की गिरफ़्तारी के बाद से शाहरुख़ खान के बारे में फ़र्ज़ी सूचनाओं की बाढ़ आ गई है. आर्यन खान को मुंबई हाईकोर्ट से 28 अक्टूबर को ड्रग्स मामले में कुछ शर्तों साथ ज़मानत मिली थी. इसके बाद शाहरुख़ खान के फैंस मुंबई में उनके घर 'मन्नत' के बाहर जुटे थे. वायरल तस्वीर इसी पृष्ठभूमि में शेयर की जा रही है.

फ़ेसबुक पर तस्वीर पोस्ट करते हुए एक यूज़र ने लिखा, "करोडो रुपये पाकिस्तान को देने वाला भारत को किसी आपातकाल मे कोई मदद नही करने वाला नशेडी ‌देशद्रोहियों का साथ देने वाला हकला खान अपने नशेडी बेटे को जमानत मिलने के बाद घर के बाहर‌ खडी भारत की मुर्ख जनता का धन्यवाद करते हुये ।इनसबके लिये हकला ने कभी कोई मदद नही की ।मगर हम सेकुलर है हीरो है न आखिर उसके दर्शन से पाप काटते भारत के महान लोग."


पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां देखें 

Full View

वहीं, ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा, "जितनी भीड़ एक नशेड़ी की ज़मानत पर है इतनी भीड़ अगर नीरज चोपड़ा जैसे रियल हीरो के घर के सामने जमा होती तो इस देश में खेल प्रतिभाओं का अकाल नहीं होता"

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें 

शादीशुदा जोड़े की तस्वीरें नेल्लोर के फ़र्ज़ी 'लव जिहाद' के रूप में वायरल

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को ज़मानत मिलने पर उनके घर के बाहर जमा भीड़ नहीं दिखाती, बल्कि साल 2014 में शाहरुख़ खान के जन्मदिन पर उन्हें उनके घर के बाहर इकठ्ठा हुए फैंस को अभिवादन करते हुए दिखाती है.

हमने तस्वीर को रिवर्स इमेज पर सर्च किया तो सबसे पहले शाहरुख़ खान यूनिवर्स फैन क्लब नाम के ट्विटर हैंडल से 10 फ़रवरी 2015 को किये गए एक ट्वीट में हूबहू वही तस्वीर मिली, जो इस बात की पुष्टि करती है कि इस तस्वीर का किसी हालिया घटनाक्रम से संबंध नहीं है.

हमें वायरल तस्वीर से मिलती जुलती तस्वीर एनडीटीवी की वेबसाइट पर 3 नवंबर 2014 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिली, जिसमें बताया गया है कि शाहरुख़ खान अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौक़े पर उनके घर 'मन्नत' के बाहर हजारों फैंस इकठ्ठा हुए.

इसके अलावा, शाहरुख़ खान ने ट्विटर पर 2 नवंबर 2014 को अपने जन्मदिन के मौक़े पर ऐसी ही एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया था.

हमें फ़ोटोस्टॉक साईट अलामी पर भी अपने फैंस को हाथ हिलाकर अभिवादन करते शाहरुख़ खान की तस्वीर मिली. तस्वीर के बारे में जानकारी देते हुए डिस्क्रिप्शन में लिखा है, बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान 2 नवंबर, 2014 को मुंबई में अपने जन्मदिन पर अपने प्रशंसकों को उनके घर के बाहर बधाई दिया."


उपर्युक्त दोनों तस्वीरों में शाहरुख़ खान के कपड़े और लोगों की भीड़ के बीच फंसी बस में समानता देखी जा सकती है. 

सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल इस 'CCTV फ़ुटेज' का सच क्या है

Tags:

Related Stories