HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

"संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है" कहते सीएम योगी का क्रॉप्ड वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अधूरे वीडियो को इसके मूल संदर्भ से काटकर शेयर किया जा रहा है.

By - Jagriti Trisha | 11 Jun 2024 10:41 AM GMT

सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से जोड़कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथित तौर पर देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का बताते दिख रहे हैं.

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है. पूरे वीडियो में सीएम योगी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोल रहे हैं कि "जब डॉ. मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने कहा था कि संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है."

आपको बताते चलें कि इस लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से भाजपा ने 33 सीटें जीतीं हैं. पिछले चुनाव में भाजपा की सीटों का यह आंकड़ा 62 था. वहीं समाजवादी पार्टी के हिस्से में 37 सीटें और कांग्रेस के हिस्से में 6 सीटें आई हैं. इसी नतीजे से जोड़ते हुए सीएम योगी के इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है.

लगभग 20 सेकंड के इस वीडियो में मुख्यमंत्री को कहते सुना जा सकता है, "..देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. आप देश को मुसलमान और गैर मुसलमान के नाम पर बांटना चाहते हैं, अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक के नाम पर बांटना चाहते हैं.."

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'वाह उत्तर प्रदेश में बड़ी हार देख सुर ही बदल गए जी, अब अंधभक्तों का क्या होगा.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.


 फैक्ट चेक

वायरल वीडियो को गौर से देखने पर हमने पाया कि वीडियो में न्यूज आउटलेट 'राजस्थान पत्रिका' का लोगो मौजूद है. यहां से हिंट लेकर हमने यूट्यूब पर राजस्थान पत्रिका और सीएम योगी से संबंधित कुछ कीवर्ड्स सर्च किए. हमें राजस्थान पत्रिका के यूट्यूब चैनल पर 23 अप्रैल 2024 का अपलोड किया हुआ यही वीडियो मिला. वीडियो के साथ बताया गया था कि सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोला कि 'आप देश को बांटना चाहते हैं.'

Full View


राजस्थान पत्रिका के इस वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें सीएम योगी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस इंटरव्यू का ब्रीफ वर्जन मिला. 23 अप्रैल 2024 को पोस्ट किए गए लगभग 11 मिनट के इस वीडियो में तीन मिनट के बाद सीएम योगी को कहते सुना जा सकता है, ".. जब कांग्रेस का ये परिवार सुपर पीएम बना हुआ था, डॉ. मनमोहन सिंह जी देश के प्रधानमंत्री थे. उन्होंने किसके इशारे पर कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. आप देश को मुसलमान और गैर मुसलमान के नाम पर बांटना चाहते हैं, अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक के नाम पर बांटना चाहते हैं..!"

पोस्ट का आर्काइव लिंक.

न्यूज एजेंसी एएनआई के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी साढ़े तीन मिनट के एक वीडियो में तीन मिनट के बाद वायरल वीडियो वाला हिस्सा सुना जा सकता है.

पोस्ट का आर्काइव लिंक.

इससे स्पष्ट है कि सीएम योगी के करीब दो महीने पुराने इंटरव्यू के अधूरे वीडियो को इसके मूल संदर्भ से काटकर शेयर किया जा रहा है.

इस लोकसभा चुनाव में सीएम योगी के अलावा पीएम मोदी ने भी अपने भाषण के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर यह आरोप लगाया कि "उन्होंने अपने कार्यकाल में कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है." बूम अपने फैक्ट चेक में पीएम मोदी के इस दावे का खंडन कर चुका है, रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है.


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

Related Stories