सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह किसी को चुप रहने को बोल रहे हैं. साथ ही, वीडियो में लगातार 'मोदी-मोदी' के नारों की आवाज़ आ रही है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है, ‘मोदी-मोदी’ के नारों की आवाज़ अलग से जोड़ी गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिया (I.N.D.I.A.) गठबंधन की तरफ़ से प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम को लेकर चर्चा चल रही है. इसी से जोड़ते हुए इंडिया गठबंधन के पीएम प्रत्याशी के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे का मज़ाक बनाते हुए यह वीडियो शेयर किया जा रहा है.
वायरल वीडियो में मल्लिकार्जुन खड़गे गुस्से में कहते हैं, "ऐ चुप बैठो, अगर सुनना है तो सुनो नहीं तो गेट आउट. आपको मालूम है कि जो ये मीटिंग चल रही है एक ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी का नेता बोल रहा है. और तुम्हारे मुंह में तुमको जो होना है कहते हैं. अगर सुनना है तो सुनो नहीं तो अपनी जगह को जाओ".
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए व्यंग्य में लिखा, “इंडिया अलायन्स पीएम कैंडिडेट”
इसी तरह वीडियो को वास्तविक मानते हुए अनेक यूज़र्स ने इसे फ़ेसबुक पर शेयर किया. यहां, यहां और यहां देखें.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी यह वीडियो इसी तरह के दावे से वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो में मल्लिकार्जुन खड़गे गुस्से में जो बोल रहे हैं उससे मदद लेते हुए सर्च किया तो 27 नवम्बर 2023 की टाइम्स नाउ की वीडियो रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वायरल वीडियो का हिस्सा देखा जा सकता है जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे किसी को गुस्से में चुप रहने के लिए बोल रहे हैं. वायरल वीडियो से इतर इस वीडियो में 'मोदी-मोदी' के नारे नहीं सुनाई देते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने आपा खोते हुए डांट लगा दी.
इससे मदद लेते हुए आगे और सर्च करने पर कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर हमें मल्लिकार्जुन खड़गे की रैली का वीडियो मिला. यह रैली तेलंगाना के कलवाकुरथी में 26 नवम्बर 2023 को आयोजित की गयी थी.
वीडियो को पूरा देखने पर वायरल हिस्सा हम 21 मिनट 8 सेकंड से देख सकते हैं. खड़गे के इस व्यव्हार को समझने के लिए हमने वीडियो को थोड़ा पहले से देखा. खड़गे वर्तमान सरकार पर हमला करते हुए किसानों से किये गए वादों को पूरा न करने पर घेर रहे थे. इसी बीच कुछ लोग शोर करने लगते हैं. जिन पर वह गुस्सा करते हुए चुप रहने को कहते हैं.
वायरल वीडियो की भांति इस वीडियो में 'मोदी-मोदी' के नारे नहीं सुनाई देते हैं.
बूम इससे पहले भी अन्य कांग्रेसी नेताओं की सभा में 'मोदी मोदी' के नारे लगने के फ़र्ज़ी दावों वाले वीडियोज को फैक्ट चेक कर चुका है.
7 सितंबर 2023 का BJP के यूट्यूब चैनल पर हमें एक वीडियो मिला जिसमें राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाये गए. इंडिया टीवी के यूट्यूब पर भी इन्हीं नारों के साथ गहलोत का वीडियो था. वीडियो देखने पर स्पष्ट होता है कि मल्लिकार्जुन खड़गे के इस वायरल वीडियो में जो मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं वही नारे हूबहू अशोक गहलोत के वीडियो में सुनाई दे रहे हैं.
इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो में जो नारे सुनाई दे रहे हैं वो अलग से जोड़े गए हैं.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश का मंदिर और शौचालय से सम्बंधित पुराना बयान हालिया दावे से वायरल