HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

रिटायर्ड नौसेना अधिकारी का पुराना वीडियो जनरल बिपिन रावत के नाम पर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में वीडियो में गीत गाते व्यक्ति बिपिन रावत नहीं बल्कि वाइस एडमिरल (र‍िटा.) ग‍िरीश लूथरा हैं.

By - Mohammad Salman | 20 Dec 2021 7:45 PM IST

एक इंडियन नेवी वेटरन (Indian Navy Veteran) को 'घर से निकलते ही..कुछ दूर चलते ही' गाना गाते दिखाता वीडियो सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) से जोड़कर सोशल मीडिया पर ग़लत दावे के साथ वायरल है. वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया है कि ये वीडियो जनरल बिपिन रावत को गीत गाते दिखाता है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में गाना गाते व्यक्ति बिपिन रावत नहीं बल्कि वाइस एडमिरल (Vice Admiral) ग‍िरीश लूथरा (र‍िटायर्ड) हैं.

बीएसएफ़ जवानों के साथ कंगना रनौत की पुरानी तस्वीरें ग़लत दावे से वायरल

फ़ेसबुक पर वीडियो को मराठी भाषा में कैप्शन दिया गया है जिसका हिंदी अनुवाद है – "गीत को हाल ही में दिवंगत भारतीय सेना प्रमुख माननीय बिपिन रावत ने गाया था".

(मराठी : हे गाणे नुकतेच स्वर्गवासी झालेले भारतीय लष्कराचे प्रमुख मा. बिपिन रावत यांनी गायलेले आहे) 


पोस्ट यहां देखें.


पोस्ट यहां देखें.

 'भाजपा से मिल सपा को हराएंगे' बसपा प्रमुख मायावती के वायरल बयान का सच

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में वीडियो में गीत गाते व्यक्ति बिपिन रावत नहीं बल्कि वाइस एडमिरल ग‍िरीश लूथरा (र‍िटायर्ड) हैं.

बूम ने वायरल वीडियो को अलग-अलग फ़्रेम में तोड़कर उसे रिवर्स इमेज सर्च पर चलाया तो 4 दिसंबर 2021 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसका टाइटल- "भारतीय नौसेना के कमांडर इन चीफ ने गाया "घर से निकलते ही" था.

इससे हिंट लेते हुए हमने गूगल सर्च किया. हमें द क्विंट पर 7 मार्च 2019 और नवभारत टाइम्स पर 15 मार्च 2019 को प्रकाशित रिपोर्ट मिलीं. इन दोनों रिपोर्ट्स में वायरल वीडियो में गीत गाते व्यक्ति का स्क्रीनग्रैब इस्तेमाल किया गया है.

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वाइस एडमिरल (रिटा.) गिरीश लूथरा ने इंडियन नेवी के 'गोल्डन जुबली' कार्यक्रम में गायक उदित नारायण के मशहूर गीत 'घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही…' गाकर समां बांधा था.


वाइस एडमिरल (रिटा.) गिरीश लूथरा 40 वर्षों तक नौ सेना को अपनी सेवा देने के बाद 31 जनवरी 2019 को रिटायर हुए.

जांच के दौरान हमें ओरिजिनल वीडियो गिरीश लूथरा नाम के ही एक यूट्यूब चैनल पर 6 मार्च 2019 को अपलोड हुआ मिला. नीचे देखें.

Full View

सांप्रदायिक दावे के साथ अपहरण का स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल

Tags:

Related Stories