HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

कर्नाटक में कार को पलटा देने की घटना झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल

बूम को दक्षिण कन्नड़ के मुल्की पुलिस स्टेशन के एक कॉन्स्टेबल ने बताया कि वायरल वीडियो में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

By - Rohit Kumar | 12 April 2024 6:46 PM IST

सोशल मीडिया पर एक भीड़ का कार को पलटा देने का वीडियो वायरल है. वीडियो को सांप्रदायिक रंग देते हुए दावा किया जा रहा है कि एक मुस्लिम व्यक्ति ने जानबूझकर मंदिर के रथयात्रा के रास्ते में गाड़ी खड़ी कर दी थी  और हटाने से इनकार कर दिया था, इसलिए हिंदू भक्तों ने गुस्से में कार पलटा दी.  

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. बूम को दक्षिण कन्नड़ के मुल्की पुलिस स्टेशन के कॉन्स्टेबल ने बताया कि वायरल वीडियो में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है. श्रद्धालुओं ने रथ निकालने के लिए रास्ते में खड़े कई अन्य वाहनों को भी पलटा दिया था. 

एक फेसबुक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'कर्नाटक में एक मुस्लिम व्यक्ति ने जानबूझकर मंदिर के रथ के रास्ते में अपनी कार खड़ी कर दी और उसे हटाने से मना कर दिया. लंबे समय तक इंतजार करने वाले हिंदुओं ने आखिरकार कार को उठाया और एक तरफ फेंक दिया.'


आर्काइव पोस्ट यहां देखें. 

एक्स पर इसी तरह के दावे के साथ एक यूजर ने लिखा, 'कर्नाटक में हिंदू भक्तों ने इस तरह प्रतिक्रिया व्यक्त की जब कई अनुरोधों के बाद भी एक मुस्लिम ने रथ के लिए अपनी कार को एक तरफ ले जाने से इनकार कर दिया.'


आर्काइव पोस्ट यहां देखें. 

इंस्टाग्राम (आर्काइव) पर भी यह पोस्ट वायरल है.

दावे की सत्यता की जांच के लिए बूम की टिपलाइन (+917700906588) पर भी हमें यह वीडियो प्राप्त हुआ. 




फैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड्स 'Karnataka devotees overturned a car' से गूगल पर सर्च किया. हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें इस वायरल वीडियो और उसके कीफ्रेम को शामिल किया गया था. 

मैंगलोर टुडे और पब्लिक टीवी पर 4 अप्रैल 2024 को प्रकाशित न्यूज रिपोर्ट में बताया गया कि दक्षिण कन्नड़ जिले के मुल्की में 'बप्पनडु दुर्गापरमेश्वरी मंदिर' के श्रद्धालुओं ने रथ के मार्ग में आने वाले वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. 



रिपोर्ट में आगे बताया गया कि मंदिर के रथ के मार्ग पर कई वाहन खड़े थे. रथ निकालने के लिए बहुत कम जगह बची थी. श्रद्धालुओं ने सड़क पर खड़ी कार, ऑटोरिक्शा और बाइक को धक्का देकर साइड कर दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

हमने गूगल पर कन्नड़ कीवर्ड्स से भी इस घटना को सर्च किया. टीवी9 कन्नड़ पर भी यही घटना बताई गई कि श्रद्धालुओं ने रथ के रास्ते में खड़ी कारों, रिक्शा और बाइक को एक तरफ धकेल दिया.

टीवी9 कन्नड़ की रिपोर्ट में एक वीडियो भी शामिल है, जिसमें वायरल वीडियो वाली कार को पलटाने के अलावा, श्रद्धालुओं को रथ खींचते हुए और एक अन्य मोटर साइकिल को भी रास्ते से हटाते हुए देखा जा सकता है. 



न्यूज रिपोर्ट में यह भी लिखा गया कि रथ के मार्ग में आने वाले वाहनों को क्षतिग्रस्त करने की यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिस पर लोगों ने श्रद्धालुओं की निंदा भी की. 

इसके अलावा हमने आरटीओ की वेबसाइट से व्हीकल इनफार्मेशन डिटेल्स भी निकाली. इसके अनुसार गाड़ी के मालिक वेंकटेश डी नाम के एक व्यक्ति हैं और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन मार्च 2017 में हुआ था.  



अधिक जानकारी के लिए हमने मुल्की पुलिस स्टेशन से संपर्क किया. स्टेशन में सोशल मीडिया देखने वाले कॉन्स्टेबल सुनील पड़नाड ने बताया, "यह घटना मुल्की में बप्पनडु दुर्गापरमेश्वरी मंदिर में रथ ले जाने के दौरान की है, श्रद्धालुओं ने रास्ते में खड़े वाहनों को हटा दिया था. वह गाड़ी भक्तों की ही थी. इस घटना में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं था." 

सुनील पड़नाड ने आगे बताया, "उस घटना लेकर हमारे पास कोई शिकायत भी नहीं आई है."


Tags:

Related Stories