पंजाब में हिंदू युवक के साथ मारपीट का वीडियो पादरियों का बताकर वायरल
बूम ने पाया कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. यह वीडियो फरवरी 2023 में पंजाब के संगरूर में हुई घटना का है, जहां आरोपी और पीड़ित दोनों हिंदू थे.
Claim
सोशल मीडिया पर सड़क पर मारपीट का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में कुछ लोग एक युवक को लोहे की रॉड से बुरी तरह मारते दिख रहे हैं. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो छत्तीसगढ़ का है, जहां आरएसएस, बीजेपी और बजरंग दल से जुड़े गुंडों ने तीन पादरियों पर लाठियों से हमला किया और उनके हाथ-पैर तोड़ दिए.
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था. यह वीडियो फरवरी 2023 का है, जहां आरोपी और पीड़ित दोनों हिंदू समुदाय से थे. घटना मूल रूप से पंजाब के संगरूर में हुई थी, जब पीड़ित सोनू कुमार को हिंदू समुदाय के ही एक समूह ने पीट दिया था. वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने 'लोहे की रॉड से युवक की पिटाई' जैसे कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया. इसके जरिए हमें जी न्यूज की वेबसाइट पर एक वीडियो रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के विजुअल्स मौजूद हैं. 21 फरवरी की इस रिपोर्ट में बताया गया था कि यह पंजाब के संगरूर की घटना है. यहां से हिंट लेते हुए हमने संगरूर में हुई इस घटना को लेकर और मीडिया रिपोर्ट्स की तलाश की. 20 फरवरी 2023 की पंजाब केसरी और दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, संगरूर के सुनाम नाम की जगह में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर 4-5 लोगों ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान पीड़ित के हाथ-पैर टूट गए. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके पर ही फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने घरवालों को बताया और फिर उसे अस्पताल दाखिल करवाया गया. रिपोर्ट में सुनाम थाने के एसएचओ अजय कुमार के हवाले से बताया गया कि इस मामले में 6 व्यक्तियों पर हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है. इन रिपोर्ट्स में भी वायरल वीडियो के फुटेज देखे जा सकते हैं. इससे साफ है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा पादरियों को पीटने का दावा फर्जी है. यह छत्तीसगढ़ की नहीं बल्कि पंजाब के संगरूर की घटना है. दरअसल यह वीडियो इससे पहले भी उत्तर प्रदेश का बताकर ऐसे ही सांप्रदायिक दावों के साथ वायरल था, बूम ने तब भी इसका फैक्ट चेक किया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें-