HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बुर्क़ा पहनकर बच्चे को अगवा करते पकड़े गए मुस्लिम व्यक्ति का ये वीडियो स्क्रिप्टेड है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो स्क्रिप्टेड है और कोई भी वास्तविक घटना नहीं दिखाता है.

By - Hazel Gandhi | 19 March 2023 4:06 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चे को अगवा करने के आरोप में बुर्क़ा पहने एक मुस्लिम युवक की पिटाई की जा रही है. यूजर्स वीडियो को सच मानकर शेयर कर रहे हैं.

बूम की जांच में सामने आया कि वीडियो स्क्रिप्टेड है जिसे एक यूट्यूबर ने अपने चैनल पर अपलोड किया था.

वायरल वीडियो में बुर्क़ा पहने एक व्यक्ति एक बच्चे को पकड़े हुए नज़र आता है, तभी एक दूसरा व्यक्ति आकर बच्चे का अपहरण करने के लिए उसे पीटना शुरू कर देता है. 30 सेकेंड की इस क्लिप में अपहरणकर्ता को लगातार पिटते हुए दिखाया गया है.

एक ट्विटर यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “हिजाब भी इस्तेमाल हो रहा है बच्चा चोरी के लिए... सावधान रहें.”


ट्वीट यहां देखें और ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

एक अन्य यूज़र ने अंग्रेजी कैप्शन के साथ शेयर की गई एक पोस्ट में लिखा, "बुर्क़ा पहने अब्दुल एक हिंदू बच्चे का अपहरण करने की कोशिश कर रहा है."

( मूल कैप्शन : A post shared with an English caption reads, "Abdul wearing burqa trying to kidnap a Hindu child")


ट्वीट यहां देखें और ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

इसी दावे के साथ वीडियो को फ़ेसबुक पर भी शेयर किया गया है.


पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां देखें.

नहीं, सऊदी अरब ने मस्जिदों के लाउडस्पीकर पर नहीं लगाया प्रतिबंध

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने पाया कि वीडियो स्क्रिप्टेड है और किसी भी वास्तविक घटना पर आधारित नहीं है. इस वीडियो को एक लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर ने बनाया और शेयर किया था जो अक्सर हिंसक प्रकृति के वीडियो बनाता है.

फ़ेसबुक पर वीडियो की खोज के दौरान हमने पाया कि अधिकांश पोस्ट हमें मूल वीडियो तक ले गए, जिसे अंकुर जतुस्करन नामक यूज़र ने अपलोड किया था.



हमने अंकुर जतुस्करन के फ़ेसबुक पेज को खंगाला और और पाया कि वायरल वीडियो में किडनैपर को पीटते हुए नज़र आने वाले वाला युवक अंकित ही है. हमने पेज पर मौजूद कई अन्य वीडियो भी देखे जिनमें जतुस्करन अन्य लोगों, पुरुषों और महिलाओं को पीट रहा है.

Full View


Full View

हमने उनके पेज पर अपलोड हुईं कई वीडियो को देखा और पाया कि अधिकांश वीडियो में एक डिस्क्लेमर होता है जो वीडियो के एक हिस्से के दौरान लगभग दो सेकंड तक चलता है, जिसमें लिखा होता है, "यह वीडियो पूरी तरह से दर्शकों के मनोरंजन के लिए है और काल्पनिक है ... यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से है और इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए."



यहां देखें.



 यहां देखें.

हालांकि, हमें अंकुर के फ़ेसबुक पेज पर बुर्क़ा पहने किडनैपर को पीटते हुए उनका वीडियो नहीं मिला. इसके बाद हमने उनके यूट्यूब चैनल को चेक किया तो "बच्चा चोर बुर्के में आते है #gareeb #viralvideo" कैप्शन के साथ अपलोड हुआ मिला. 

यहां वायरल वीडियो और अंकित जतुस्करन के चैनल के मूल वीडियो के विज़ुअल्स की तुलना की गई है. 



अंकुर जतुस्करन के यूट्यूब चैनल पर 897,000 से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 495,000 फॉलोअर्स हैं. उन्होंने हाल ही में एक फ़ेसबुक लाइव भी किया जहां उन्होंने अपने प्रशंसकों को स्ट्रीम में जोड़कर उनसे बात की और उनके साथ बातचीत की थी.

Full View


बूम ने ऐसे कई स्क्रिप्टेड वीडियो फ़ैक्ट चेक किया है जिन्हें वास्तविक घटनाओं के रूप में शेयर किया गया था. यहां देखें.

क्या जामा मस्जिद के शाही इमाम बीजेपी में शामिल हो गए? फ़ैक्ट चेक

Tags:

Related Stories