फास्ट चेक

विपक्षी नेताओं से आज़ादी के नारे लगा रही मुस्लिम महिला भाजपा नेत्री निघत अब्बास हैं

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला निघत अब्बास हैं, जो वर्तमान में दिल्ली भाजपा की प्रवक्ता हैं

By -  Runjay Kumar |

11 Feb 2023 1:44 PM IST

विपक्षी नेताओं से आज़ादी के नारे लगा रही मुस्लिम महिला भाजपा नेत्री निघत अब्बास हैं

Claim

*शासन दमदार हो तो!!* *"अच्छे- अच्छों" में बदलाव आता है!!* जय हो योगी महराज की

Fact

बूम पहले भी वायरल वीडियो की पड़ताल कर चुका है. तब हमने अपनी जांच में पाया था कि वीडियो में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई अन्य विपक्षी नेताओं से आज़ादी के नारे लगाती दिख रही महिला निघत अब्बास हैं. निघत अब्बास के सोशल मीडिया पेज पर दी गई जानकारी के अनुसार वह वर्तमान में दिल्ली भाजपा की प्रवक्ता हैं. निघत ने वायरल वीडियो का लंबा वर्जन अपने आधिकारिक ट्विटर और फ़ेसबुक अकाउंट से भी 7 मई 2019 को साझा किया था.


Tags:

Related Stories