फैक्ट चेक

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता ने शेयर किया अरविंद केजरीवाल का एडिटेड वीडियो

बूम ने पाया कि भाजपा नेता के द्वारा शेयर किया गया वीडियो फ़र्जी है.

By -  Runjay Kumar |

7 April 2022 7:06 PM IST

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता ने शेयर किया अरविंद केजरीवाल का एडिटेड वीडियो

भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल ने हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में केजरीवाल कहते हुए सुने जा सकते हैं कि वे भ्रष्टाचार से पैसा लेते हैं और उनके साथ पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान, मंत्री एवं विधायक भी पैसा लेते हैं. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि केजरीवाल ने खुले आम भ्रष्ट होने की बात स्वीकारी है.

बूम ने वीडियो के साथ किए गए इस दावे को झूठा पाया. भाजपा नेता ने जिस वीडियो को शेयर किया है वह एक डॉक्टर्ड वीडियो है, जिसके ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. वास्तविक इंटरव्यू में केजरीवाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि न तो वे खुद और न ही भगवंत मान या कोई मंत्री एवं विधायक भ्रष्टाचार का पैसा लेते हैं.

राजस्थान के करौली से जोड़कर वायरल यह वीडियो असल में तेलंगाना का है

वीडियो को पिछले महीने पंजाब चुनावों में मिली आम आदमी पार्टी की भयंकर जीत से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

नवीन कुमार जिंदल द्वारा शेयर किए गए वायरल वीडियो में अरविंद केजरीवाल इंडिया टीवी के सौरव शर्मा को इंटरव्यू देते नजर आ रहे हैं। इंटरव्यू के दौरान केजरीवाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'पहले पैसा मुख्यमंत्री तक पहुंचता था. पूरा सिस्टम ऐसा बनाया जाता था कि किसी को कोई सुविधा चाहिए तो पैसा लेने दो. इस डिपार्टमेंट से, उस डिपार्टमेंट से भी, पुलिस से, तहसीलदार से भी, सारा पैसा इकट्ठा करके ऊपर तक जाता था. अब हमारे भगवंत मान भी पैसा लेते हैं, मैं भी पैसा लेता हूं, मंत्री भी पैसा लेते हैं, एमएलए भी पैसे लेते हैं. अभी पंजाब में तहसीलदारों की मीटिंग हुई है, उन्होंने कहा है कि नीचे से लेना और ऊपर तक पहुंचाना'.

भाजपा नेता ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है 'आखिरकार इनका सच बाहर आ ही गया'.

इस वीडियो को फ़ेसबुक पर भी काफ़ी ज्यादा शेयर किया गया है.

वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि यह वीडियो हाल का ही है क्योंकि केजरीवाल इसमें पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान के बारे में बात कर रहे हैं.

इसके बाद हमने कुछ कीवर्ड की मदद से केजरीवाल के द्वारा इंडिया टीवी को दिए गए इंटरव्यू को खोजना शुरू किया तो हमें इसका वास्तविक वीडियो मिला जिसे आम आदमी पार्टी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था.

अपलोड किए गए वीडियो के 4:36 पर हमें वीडियो का वह हिस्सा मिला जिसे भाजपा नेता के द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो को ध्यान से सुनने पर हमने पाया कि केजरीवाल वायरल वीडियो में किए जा रहे दावे के साफ़ उलट कह रहे हैं. वे कह रहे हैं कि पहले पैसा मुख्यमंत्री तक पहुंचता था. पूरा सिस्टम ऐसा बनाया जाता था कि किसी को कोई सुविधा चाहिए तो नीचे पैसा लेने दो. इस डिपार्टमेंट से, उस डिपार्टमेंट से भी, पुलिस से, तहसीलदार से भी, सारा पैसा इकट्ठा करके ऊपर तक जाता था. अब हमारे भगवंत मान भी पैसे नहीं लेते, मैं भी पैसा नहीं लेता, मंत्री भी पैसे नहीं लेते, एमएलए भी पैसे नहीं लेते. अभी पंजाब में तहसीलदारों की मीटिंग हुई है, उन्होंने कहा है कि अब नीचे से भी नहीं लेना और ऊपर भी नहीं पहुंचाना.

Full View

मस्जिद पर भगवा झंडा लहराने का वीडियो राजस्थान के करौली का नहीं है

Tags:

Related Stories