राजस्थान के करौली से जोड़कर वायरल यह वीडियो असल में तेलंगाना का है
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो तेलंगाना में रिकॉर्ड किया गया था और इसका राजस्थान के करौली से कोई संबंध नहीं है.
राजस्थान के करौली (Karauli) में सांप्रदायिक हिंसा के बाद से सोशल मीडिया पर कई वीडियो ख़ूब वायरल (Viral) हुए हैं. इसी बीच एक वीडियो जिसमें एक मुस्लिम युवक को सांप्रदायिक सद्भाव के विपरीत टिप्पणी करते देखा जा सकता है, सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया गया है कि यह करौली का है जहां ज़ुर्म करने के बाद मुस्लिम युवक ख़ुलेआम धमकी दे रहा है.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो तेलंगाना में रिकॉर्ड किया गया था और इसका राजस्थान के करौली से कोई संबंध नहीं है.
मिर्ज़ापुर में आपसी झगड़े का वीडियो सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया गया
वायरल वीडियो में युवक को पुलिस वाहन दिखाते हुए कहते सुना जा सकता है, "ये देखो ये गाड़ी, ये देखो दो गाड़ी, ये देखो तीन गाड़ी, ये देखो तीन गाड़ी, ये देखो चार गाडियां..ठीक है..हमारे एरिया में..स्टार होटल के सामने. हम ज़रा सा कुछ करें तो तहलका मचा देते हैं ये लोग..इतना डर काफी है तुम्हारे लोगों के लिए.. समझे न? समझ गए शायद न?"
2 अप्रैल, 2022 को राजस्थान के करौली में विश्व हिंदू परिषद (VHP), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और बजरंग दल सहित दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा निकाली गई एक रैली पर हमले के बाद हुई हिंसा भड़क उठी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रैली पर उस समय पथराव किया गया जब वह मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रही थी. घटना के बाद करौली के कई इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़ की गई. वायरल वीडियो इसी पृष्ठभूमि में शेयर किया जा रहा है.
फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन दिया, "वीडियो में चेहरा दिख रहा है,#करोली का जिहादीदूत का जो जुर्म करने के बाद खुलेआम धमकी भी दे रहा है."
पोस्ट यहां देखें.
फ़ेसबुक पेज कांग्रेस के जिजाजी ने इसी वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "वीडियो में चेहरा साफ दिख रहा है, करौली का ये आतंकवादी जुर्म करने के बाद खुलेआम धमकी भी दे रहा है वीडियो बनाकर, एंटी हिन्दू कांग्रेस पार्टी के राज में खुलेआम कूकृत्य कर रहे हैं ये लोग, हिन्दुओं को प्रशासन दबाव डालकर जेल में डाल रहा है और ये लोग खुले घूम रहे हैं."
पोस्ट यहां देखें.
फ़ेसबुक पर यह वीडियो बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है.
मस्जिद पर भगवा झंडा लहराने का वीडियो राजस्थान के करौली का नहीं है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो तेलंगाना में रिकॉर्ड किया गया था और इसका राजस्थान के करौली से कोई संबंध नहीं है.
हमने अपनी जांच के दौरान वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा और पाया कि वीडियो में मौजूद युवक के पीछे 'स्टार होटल' लिखा है. इसके अलावा वीडियो में भी युवक को 'स्टार होटल के सामने' कहते हुए सुना जा सकता है.
इससे हिंट लेते हुए हमने कीवर्ड के साथ खोजबीन की तो जस्ट डायल वेबसाइट के पेज पर होटल के साइनबोर्ड से मिलती तस्वीर मिली.
हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनग्रैब और जस्ट डायल वेबसाइट पर मिली तस्वीर के बीच तुलनात्मक विश्लेषण किया. नीचे देखें.
जस्ट डायल वेबसाइट के अनुसार, यह होटल तेलंगाना के निज़ामाबाद में बोधान रोड (Bodhan Road) पर स्थित है.
बूम ने होटल मालिक से संपर्क किया. होटल मालिक सोहेल ने बूम को बताया कि यह वीडियो तेलंगाना का है और उसके होटल के बाहर रिकॉर्ड किया गया था.
सोहेल ने बताया कि "यह एक पुराना वीडियो है. मेरा होटल अब बंद हो चुका है. मैंने 2018 में अपना होटल खोला और 2019 में इसे बंद कर दिया."
हमें अपनी जांच के दौरान यही वीडियो क़रीब दो साल पहले 1 मई 2020 के एक फ़ेसबुक पोस्ट पर मिला. इस पोस्ट का कैप्शन है, "डर तो बहुत है भाई तुम्हारा.. #हैदराबाद"
हालांकि, बूम स्वतंत्र रूप से वीडियो में दिखाई देने वाले युवक की पहचान का पता नहीं लगा सका. लेकिन हम स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि यह वीडियो तेलंगाना का है और इसका राजस्थान के करौली से कोई संबंध नहीं है.
हमें राजस्थान पुलिस का 6 अप्रैल, 2022 का एक ट्वीट मिला. ट्वीट में कहा गया है कि वीडियो निजामाबाद का है और हैदराबाद पुलिस से आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है.
अरबी फ़िल्म का दृश्य चार साल पुराने एससी-एसटी आंदोलन से जोड़ कर वायरल