तमिलनाडु में हिंदी भाषी और बिहारी मजदूरों पर हमले की भ्रामक व फ़र्ज़ी वीडियो और तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तमिलनाडु के तिरुपुर का बताकर वायरल किया जा रहा है. वीडियो, सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग लग रही जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद वे लोग उस व्यक्ति को नाली में डाल कर चले जाते हैं.
सोशल मीडिया यूज़र्स पिटने वाले व्यक्ति को बिहार का बताकर तमिलनाडु से जोड़ते हुए वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
बूम ने पाया वायरल वीडियो दिसंबर 2021 में दिल्ली के संगम विहार में हुई घटना का है. तमिलनाडु और बिहारी मजदूर का इससे कोई सम्बन्ध नहीं है.
नाइजीरिया का वीडियो तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर कथित हमले के दावे से वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,' तमिलनाडु तिरुपुर कोयम्बटूर में बिहारी भाई को कैसे मार रहा है।'
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो 24 दिसंबर 2021 की टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट में यही वीडियो मिली. रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार में लूट का विरोध करने पर 24 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर किया है.
24 दिसंबर 2021 की अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में सात-आठ लड़कों ने लूटपाट के दौरान दो युवकों पर बड़े-बड़े पत्थरों से हमला कर दिया. आरोपी दोनों को जमीन पर गिराकर तब तक मारते रहे जब तक दोनों अचेत नहीं हो गए. वारदात के बाद आरोपी पीड़ितों से तीन हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. दोनों को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.
रिपोर्ट में आगे बतया गया कि मृतक की शिनाख्त जतिन (24) के रूप में हुई. गुरुवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में एक आरोपी रमजान अली को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
नवभारत टाइम्स ने भी 25 दिसंबर 2021 की वीडियो रिपोर्ट में इस घटना को दिल्ली के संगम विहार में लूटपाट के दौरान हुई हत्या का बताया है. रिपोर्ट में मृतक और उसके घायल दोस्त का नाम क्रमश जतिन और पंकज बताया गया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो का तमिलनाडु और बिहारी मजदूरों से कोई सम्बन्ध नहीं है. हालाँकि बूम इससे पहले भी तमिलनाडु और बिहारी मजदूरों पर कथित हमले के दावे से वायरल कई वीडियो का फैक्ट चेक कर चुका है, जिन्हें आप यहाँ, यहाँ और यहाँ देख सकते हैं.
तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर हमले की अफ़वाह को असंबंधित वीडियो हवा दे रहे हैं