सोशल मीडिया पर पूर्व रेल मंत्री और बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से जुड़ी एक पोस्ट फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल है. दावा किया जा रहा है कि लालू यादव का निधन हो गया है. यूज़र्स सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर लालू यादव की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
बूम ने पाया कि वायरल पोस्ट का दावा फ़र्ज़ी है. लालू यादव दिल्ली के एम्स (AIIMS) में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत में काफ़ी सुधार हो रहा है.
झारखण्ड की रांची जेल में चारा घोटाले में सज़ा काट रहे लालू यादव की तबियत बिगड़ने पर उन्हें रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था. लेकिन स्वास्थ्य में लगातार गिरावट के बाद उन्हें 23 जनवरी को दिल्ली के एम्स में लाया गया. जहां बीते दो हफ़्ते से उनका इलाज चल रहा है.
यह वायरल ट्वीट पॉपस्टार रिहाना के ट्विटर हैंडल से नहीं किया गया है
ट्विटर पर शिव प्रताप हरसाना नामक एक यूज़र ने लालू यादव की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि "बेहद दुःखद खबर पूर्व रेल मंत्री एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, दबंग छवि के नेता श्री लालू प्रसाद यादव का निधन..ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं परिवार जन को सब्रे जमील अता फरमायें।"
पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें
पोस्ट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें
लालू यादव की निधन की ख़बर का दावा करते कई पोस्ट फ़ेसबुक और ट्विटर पर वायरल हैं.
कांग्रेस वर्कर्स ने मिया ख़लीफ़ा को खिलाया केक? नहीं, फ़ोटो फ़र्ज़ी है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के निधन के दावे की सच्चाई जानने के लिए गूगल सर्च किया तो हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली, जो इस दावे की पुष्टि करती हो.
लालू यादव की तबियत से जुड़ी अपडेट चेक करने के दौरान हमें नवभारत टाइम्स पर एक रिपोर्ट मिली, जिसमें उनकी तबियत से जुड़ी जानकारी दी गई है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि लालू यादव को कार्डियक न्यूरो सेंटर में रखा गया है, जहां उनकी हालत में तेज़ी से सुधार हो रहा है. एम्स में कार्डियोलॉजी और नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.
हमने अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय जनता दल और लालू यादव के पुत्र तेजश्वी यादव और तेज प्रताप यादव का ट्विटर हैंडल चेक किया, जहां लालू के निधन से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला.
बूम ने लालू यादव पर किताब लिखने वाले जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी के छात्र और राजद छात्र नेता जयंत जिज्ञासु से संपर्क किया, जिसमें उन्होंने वायरल दावे को ख़ारिज किया. उन्होंने बताया कि लालू यादव अभी एम्स के आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है.
अगर आपने ग़लती से हैंड सैनिटाइज़र निगल लिया है तो इन बातों का ध्यान ज़रूर रखें