फैक्ट चेक: घरेलू हिंसा का स्क्रिप्टेड वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल
बूम ने पाया कि इस स्क्रिप्टेड वीडियो को जून 2023 में सुजीत पांडे नाम के एक क्रिएटर ने बनाया था.

एक महिला की बेरहमी से पिटाई करते शख्स का स्क्रिप्डेट वीडियो सोशल मीडिया पर गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल है. यूजर दावा कर रहे हैं कि वीडियो में एक मुस्लिम युवक अपनी हिंदू प्रेमिका की पिटाई कर रहा है फिर भी लड़की को दिक्कत नहीं है.
बूम ने जांच में पाया यह स्क्रिप्टेड वायरल वीडियो को सुजीत पांडे नाम के एक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया था.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'इस लड़की के बॉयफ्रेंड ने इसे मारे वो भी ओपेन पार्क में, कोई दिक्कत नहीं फिर भी इसे, वहीं इसके मां बाप भाई जिसने पाला बड़ा किया कपड़े पढ़ाई शौक पूरे किए वो मार दे तो आत्महत्या या बवाल. प्रेमानंद जी इसी टाइप के लड़कियों के लिए तो बोले क्या खराब बोले.'
फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो के साथ दावा किया कि युवती अपने मुस्लिम प्रेमी से पिट रही है.
पड़ताल में क्या मिला ?
वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो को गूगल लेंस सर्च किया. हमें Sujeet Pandey नाम के एक यूट्यूब चैनल पर इसका फुल वर्जन वाला वीडियो मिला. यह वीडियो 1 जून 2023 को शेयर किया गया था जिसकी लेंथ 5 मिनट 6 सेकंड है. इसमें 3:21 के टाइमफ्रेम से वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है.
हमने इस वीडियो को पूरा देखा तो पाया कि इसमें 15वें सेकंड पर एक डिस्क्लेमर नजर आता है. इस डिस्क्लेमर में सुजीत पांडे नाम के साथ लिखा गया, 'यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है. इस वीडियो का जाति, रंग, उम्र, धर्म, मूल वंश, राष्ट्रीयता, शारीरिक या मानसिक विकलांगता, लिंग, यौन रुझान, लिंग पहचान अभिव्यक्ति के आधार पर किसी को भी अपमानित या बदनाम करने का कोई इरादा नहीं है.'
सुजीत पांडे ने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर खुद को एक रील क्रिएटर बताया हुआ है. सुजीत पांडे के यूट्यूब चैनल पर इस तरह के कई स्क्रिप्टेड वीडियो शेयर किए गए हैं, जो यहां से देखे जा सकते हैं.


