फैक्ट चेक: स्क्रिप्टेड वीडियो का स्क्रीनशॉट सांप्रदायिक दावे से हो रहा वायरल
बूम ने पाया कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो के स्क्रीनशॉट को भ्रामक तरीके से शेयर किया जा रहा है. बूम इस स्क्रिप्टेड वीडियो का फैक्ट चेक 2022 में भी कर चुका है.

एक स्क्रिप्टेड वीडियो का स्क्रीनशॉट इस झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल हो रहा है कि हरियाणा के एक 21 वर्षीय मुस्लिम लड़के ने अपनी दादी सुल्ताना खातून से शादी कर ली.
बूम ने 2022 में भी इस वीडियो का फैक्ट चेक किया था. तब भी यह इसी तरह के दावे के साथ वायरल था.
वायरल दावा:
जयपुर डायलॉग्स और मेघ अपडेट्स जैसे कई दक्षिणपंथी अकाउंट और पंजाब केसरी जैसे कुछ न्यूज आउटलेट्स ने इसी सांप्रदायिक दावे के साथ फोटो को शेयर किया. कई इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर ने भी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "हरियाणा के 21 वर्षीय मुस्लिम युवक मोहम्मद इरफान ने अपनी दादी सुल्ताना खातून से शादी कर ली."
पड़ताल में क्या मिला:
यह विजुअल एक स्क्रिप्टेड वीडियो से लिया गया है. बूम ने इसी वीडियो का खंडन तब भी किया था जब कई मुख्यधारा के न्यूज आउटलेट ने इसे वास्तविक घटना बताकर गलत रिपोर्टिंग की थी.तब हमने पाया था कि इस वीडियो को नवंबर 2022 में एक फेसबुक पेज पर डिस्क्लेमर के साथ अपलोड किया गया था.
1. 'देसी छोरा के व्लॉग्स' नाम के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया था वीडियो
मूल वीडियो का पूरा वर्जन 20 नवंबर 2022 को अपलोड किया गया था, जिसमें एक डिस्क्लेमर दिया गया था कि इस वीडियो में दिखाए गए सभी पात्र, नाम, स्थान और घटनाएं काल्पनिक हैं. वीडियो में पात्रों का नाम रोहित और शांति बताया गया है.
2. अन्य वीडियो में भी दिखे वही किरदार
हमें कई ऐसे अन्य वीडियो भी मिले जिनमें एक ही व्यक्ति को अलग-अलग किरदारों में दिखाया गया है. परेश सथालिया नामक एक यूट्यूब चैनल के कई वीडियो में इन्हें देखा जा सकता है. परेश सथालिया स्क्रिप्टेड वीडियो शेयर करते हैं.