HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

ललन सिंह के मटन भोज पर PM मोदी ने सुनाई खरी-खोटी? जानिए वायरल वीडियो का सच

बूम ने पाया कि पीएम मोदी का यह वीडियो अप्रैल 2024 का है. मूल वीडियो में वह राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साध रहे थे.

By -  Jagriti Trisha |

21 July 2025 9:44 PM IST

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बिहार में जेडीयू के नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के सावन में मटन परोसने पर खूब राजनीति हो रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अधूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सावन के महीने में नॉनवेज खाने की आलोचना कर रहे हैं.

यूजर इस वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी ने ललन सिंह की मटन पार्टी के लिए जमकर आलोचना की है.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो अप्रैल 2024 का है. मूल वीडियो में पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साध रहे थे.

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने 17 जुलाई 2025 को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी के साथ लखीसराय में कई योजनाओं का शिलान्यास किया. कार्यक्रम के बाद भोज का आयोजन किया गया था, जिसमें वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार के व्यंजन परोसे गए.

इस दौरान ललन सिंह ने मंच से कहा, "आप लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था है, खाना खाकर ही जाएं." इसके बाद उन्होंने आगे कहा, "भोजन बना हुआ है, बढ़िया भोजन है, सावन वाला भी भोजन है और जो सावन माह को नहीं मानते उनके लिए भी भोजन है."

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल

वायरल वीडियो मिरर नाउ की एक वीडियो रिपोर्ट का हिस्सा है, जिसमें पीएम मोदी कहते नजर आ रहे हैं, "सावन के महीने में मटन बनाने का मौज ले रहे हैं.. इतना ही नहीं उसका वीडियो बना कर के देश के लोगों को चिढ़ाने का काम करते हैं." 

टू विंडो फ्रेम में दूसरी ओर ललन सिंह की नॉनवेज परोसने वाली तस्वीर है. फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर यूजर इसके साथ दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी ने ललन सिंह के मटन परोसने पर खूब खरी खोटी सुनाई. (आर्काइव लिंक)

पड़ताल में क्या मिला

बूम को पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर मिले मूल वीडियो की मदद से पता चला कि उन्होंने वायरल बयान आरजेडी और कांग्रेस के संदर्भ में दिया था.

वायरल वीडियो 2024 का है 

पड़ताल के दौरान हमें पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मूल वीडियो मिला, जिसे 12 अप्रैल 2024 को लाइव किया गया था. इसके डिस्क्रिप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक वीडियो लोकसभा चुनाव के दौरान का है. तब पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

Full View


मूल वीडियो में मोदी इंडिया गठबंधन पर साध रहे थे निशाना 

ओरिजिनल वीडियो के 42 मिनट 55 सेकंड पर वायरल क्लिप वाला बयान सुना जा सकता है. इसके पहले 42 मिनट 10 सेकंड पर पीएम मोदी कहते हैं, "कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों को देश के ज्यादातर लोगों की भावनाओं की कोई परवाह नहीं है. इन्हें लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है. ये लोग सावन में, कोर्ट ने जिसको सजा दी है जो जमानत पर है, ऐसे मुजरिम के घर जाकर सावन के महीने में मटन बनाने का मौज ले रहे हैं. इतना ही नहीं, उसका वीडियो बनाकर के देश के लोगों को चिढ़ाने का काम करते हैं."

वह आगे विपक्ष पर मुगलिया सोच रखने का आरोप लगाते हुए कहते हैं, "नवरात्र के दिनों में नॉनवेज खाना और वीडियो दिखा-दिखाकर लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाना- ये किसको खुश करने का खेल कर रहे हो? मैं जब आज ये बोल रहा हूं उसके बाद ये लोग पूरा गोला-बारूद लेकर गालियों की बौछार मुझ पर चलाएंगे, मेरे पीछे पड़ जाएंगे..."

राहुल-लालू और तेजस्वी का वीडियो आया था सामने

असल में 2023 में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने राहुल गांधी को मटन पार्टी में आमंत्रित किया था, जिसका वीडियो राहुल ने 2 सितंबर 2023 को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था. इससे संबंधित तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर सावन के महीने में मटन खाने को लेकर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था. 

इसके बाद अप्रैल 2024 में तेजस्वी यादव का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह हेलिकॉप्टर में मुकेश सहनी के साथ मछली खाते दिखे थे. इसी पर पीएम मोदी ने कटाक्ष करते हुए इसे 'मुगलिया मानसिकता' करार दिया था.

हमें मिरर नाउ के यूट्यूब चैनल पर भी अप्रैल 2024 को अपलोड किया ओरिजनल वीडियो मिला. हमने पाया कि मिरर नाउ की रिपोर्ट में दूसरी विंडो में तेजस्वी यादव का वीडियो दिखाया जा रहा था जिसे वायरल वीडियो में इसे ललन सिंह की तस्वीर के साथ रिप्लेस कर दिया गया है.

ललन सिंह की वायरल तस्वीर पुरानी है

इसके अतिरिक्त हमने अपनी जांच के दौरान यह भी पाया कि नॉनवेज परोसते ललन सिंह की वायरल तस्वीर पुरानी है, जिसे फिलहाल कई मीडिया आउटलेट ने भी मटन पार्टी से जुड़ी खबरों के साथ प्राकशित किया है. ललन सिंह के आधिकारिक फेसबुक पेज पर यह तस्वीर 14 मई 2023 को पोस्ट की गई थी. तब जेडीयू महागठबंधन का हिस्सा थी.

इस फेसबुक पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक, उस समय ललन सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र मुंगेर में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के लिए इस भोज का आयोजन किया था. एबीपी लाइव की मई 2023 की संबंधित वीडियो रिपोर्ट में भी ललन सिंह की वायरल तस्वीर नजर आती है.


Tags:

Related Stories