राहुल गांधी पर हमलावर होने के गलत दावे से कन्हैया कुमार का पुराना वीडियो वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वीडियो 2 साल पुराना है, अपने भाषण में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं और खुद को राहुल गांधी का सिपाही बता रहे हैं.

महागठबंधन के बिहार बंद में कन्हैया कुमार को विरोध मार्च के मुख्य मंच पर न चढ़ने देने की कथित घटना से जोड़कर कन्हैया कुमार के भाषण का एक पुराना वीडियो गलत दावे से वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अब कन्हैया कुमार, राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव के खिलाफ हमलावर हो गए हैं. कन्हैया कुमार ने राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव के खिलाफ भाषण दिया है.
वायरल वीडियो में कन्हैया कुमार कह रहे हैं, "राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, लोकतंत्र में वोट से तय होगा कि हमारा शासक कौन बनेगा और यह जो लोकतंत्र है, यह लोकतंत्र ही भारत की बुनियाद है."
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो 27 जुलाई 2023 को बेंगलुरु में हुए भारतीय युवा कांग्रेस के बेहतर भारत की बुनियाद युवा सम्मेलन का है. वायरल वीडियो में वे लोकतांत्रिक अधिकारों की बात करते हुए खुद को राहुल गांधी का सिपाही बता रहे हैं.
महागठबंधन के बिहार बंद के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने कथित तौर पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार को इस ट्रक पर चढ़ने से रोक दिया था. कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने विरोध मार्च के ट्रक पर कम जगह होने को इसका कारण बताया था.
क्या है वायरल दावा :
कन्हैया कुमार के भाषण का एक पुराना वीडियो जिसमें वे पीएम मोदी पर निशाना साद रहे हैं को राह एवं तेज पर हमलावर होने के दावे से शेयर किया जा रहा है.
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "लगता है हजारों लोगों के सामने... मंच से उतारे जाने के बाद कन्हैया कुमार का जमीर जाग उठा है राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमलावर है." आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो मिलते-जुलते दावे के साथ वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला :
इंडियन यूथ कांग्रेस के बेहतर भारत की बुनियाद युवा सम्मेलन 2023 का है वीडियो
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें एक एक्स यूजर द्वारा 15 अप्रैल 2024 को अपलोड किया गया वीडियो का लॉन्ग वर्जन मिला. वीडियो में नीचे दाईं ओर भारत की बुनियाद और बैकग्राउन्ड में लगे बैनर पर कन्वेंशन लिखा है.
हिंट मिलने के बाद संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर 27 जुलाई 2023 को इंडियन यूथ कांग्रेस के फेसबुक पेज से लाइव किया गया पूरा वीडियो मिला. वीडियो बेंगलुरु में आयोजित इंडियन यूथ कांग्रेस के बेहतर भारत की बुनियाद युवा सम्मेलन का है. कन्हैया कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा एवं पीएम मोदी पर निशाना साधा था.
पीएम मोदी के बयान पर दी थी प्रतिक्रिया
विपक्ष पार्टियों द्वारा गठबंधन का नाम इंडिया रखे जाने पर पीएम मोदी ने कहा था कि इंडियन मुजाहिदिन और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के नाम में भी इंडिया है, नाम में इंडिया होने से कोई भारतीय नहीं हो जाता. कन्हैया कुमार अपने भाषण में पीएम मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कन्हैया ने खुद को बताया राहुल गांधी का सिपाही
वीडियो में 13:22 मिनट की अवधि पर वह कहते हैं, " हमें गर्व से यह बात कहनी चाहिए कि हम मल्लिकार्जुन खरगे के सिपाही हैं. हमको गर्व से यह बात कहना चाहिए कि हम राहुल गांधी के सिपाही हैं. क्योंकि राहुल गांधी ने कहा है, डरो मत."
लोकतंत्र के महत्व को लेकर दिया था बयान
वीडियो में 15:10 मिनट की अवधि पर कन्हैया कुमार कहते हैं, "इस देश में पैदा होने वाल कोई भी व्यक्ति, चाहें उसकी जाति कुछ भी हो, देश में पैदा होने वाला कोई भी इंसान चाहें उसका लिंग कुछ भी हो, इस देश में पैदा होने वाला कोई भी मनुष्य चाहें उसका धर्म कुछ भी हो, वो इस देश का नागरिक है और नागरिक होने का मतलब है कि राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, लोकतंत्र में वोट से तय होगा कि हमारा शासक कौन बनेगा. यही हमारे देश की बुनियाद है."
न्यूज़ 24 बिहार-झारखंड ने भी 29 जुलाई 2023 को कन्हैया कुमार के इस वीडियो को प्रसारित किया था.