फैक्ट चेक

गैंगस्टर की पिटाई करता गुजरात पुलिस का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

वायरल वीडियो को शेयर कर गुजरात के नये मुख्यमंत्री की क़ानून व्यवस्था की तारीफ़ की जा रही है

By - Devesh Mishra | 20 Sept 2021 8:25 PM IST

गैंगस्टर की पिटाई करता गुजरात पुलिस का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करते हुए ये दावा किया जा रहा है कि गुजरात के नये मुख्यमंत्री के राज में कानून का डंडा मज़बूती से चल रहा है. वायरल वीडियो में गुजरात पुलिस के लोग बीच सड़क कुछ लोगों को रस्सी से बाँधकर पीटते नज़र आ रहे हैं.

कैसा था बीता सप्ताह फ़ेक न्यूज़ के लिहाज़ से

गुजरात में इस समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जहां कुछ दिन पहले ही नये राजनीतिक घटनाक्रम के बीच विजय रूपाणी को हटाकर शीर्ष नेतृत्व ने भूपेन्द्र पटेल को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया है. वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है गुजरात के नये मुख्यमंत्री के आते ही राज्य में क़ानून व्यवस्था टाइट हो गई है और पुलिसकर्मी गैंग्स्टर्स का जीना मुहाल किये हुए हैं.

वीडियो को फ़ेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन दिया 'गुजराती सिंघम*गुजरात के नए मुख्यमंत्री बनते ही रूजान आने शुरू विडियो देखे ताजा(भावनगर)'


(पोस्ट यहाँ देखें)


ट्विटर पर भी ये वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि गुजरात के नये मुख्यमंत्री के आते ही रुझान आने शुरू हो गये.


फ़ैक्ट-चेक

बूम ने वीडियो की सच्चाई जानने के लिये कुछ कीवर्ड्स सर्च किये तो पाया कि वीडियो पुराना है जिसका वर्तमान मुख्यमंत्री से कोई संबंध नहीं है. गुजरात के एक लोकल पोर्टल My nation की 5 September 2018 की एक रिपोर्ट में इस वीडियो की पूरी जानकारी मौजूद है. रिपोर्ट के मुताबिक़ गुजरात के भावनगर ज़िले के Talaja नाम के क़स्बे में पुलिस ने कुछ स्थानीय गुंडों को पकड़कर सरेआम उनकी पिटाई की.

RSS स्वयंसेवकों को रानी एलिज़ाबेथ II को सेल्यूट करते दिखाती तस्वीर फ़र्ज़ी है

खबर के अनुसार पुलिस के अधिकारी गुंडों की पिटाई करने के बाद लोगों के बीच उनकी परेड करवा रहे थे और कह रहे थे कि लोगों को इनसे डरने की ज़रूरत नहीं. लोकल डॉन का नाम Shailesh Dhandhaliya बताया जा रहा है.


बूम ने साल 2018 में भी इसी वीडियो से जुड़ी एक और खबर का फ़ैक्ट चेक किया था. बूम ने इस समय वीडियो में कार्रवाई कर रहे पुलिस अधिकारी दीपक मिश्रा से संपर्क किया था. दीपक उस समय भावनगर क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर थे. दीपक ने बूम को बताया कि उन्होंने शैलेश समेत तीन अपराधियों को पकड़कर उनकी पिटाई की थी.

भारत-रूस मीटिंग की तस्वीर टॉप 5 ख़ुफ़िया एजेंसियों की मीटिंग के रूप में वायरल

उन्होंने कहा कि ये लोग आये दिन इलाक़े में लोगों को परेशान करते थे और लोग इनके डर की वजह से पुलिस के पास शिकायत नहीं करते थे इसलिये इन्हें सरेआम पीटकर पब्लिक के मन से इनका डर निकाला गया था.



 



Tags:

Related Stories